logo

  • 21
    10:25 pm
  • 10:25 pm
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

अब Twitter से पैसा भी कमा सकते हैं आप, आने वाला है Super Follows Feature

 

माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Twitter में अब आपकी मोटी कमाई भी होगी. Twitter अब अपने सभी यूजर्स को पैसा कमाने के लिए एक खास Super Follows फीचर लॉन्च करने जा रही है. जानिए कैसे आपका हर ट्वीट देगा पैसा...  

क्या है Super Follows?

Super Follows new feature

 

हाल ही में Twitter ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द Super Follows फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फीचर की खास बात ये है कि आप अपने Extra Content के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसा चार्ज कर सकते हैं. 

  

2/5

ऐसे होगी कमाई

How to earn in Twitter

 

Twitter के इस Super Follows में बोनस ट्वीट, कम्युनिटी ग्रुप में एंट्री और न्यूजलेटर के लिए पैसा चार्ज किया जा सकेगा.

3/5

सोशल मीडिया में ये है पॉपुलर

Monetization is popular on Social Media

 

बताते चलें कि Twitter अपने अन्य सोशल मीडिया ऐप्स को फॉलो करेगी. दरअसल फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (YouTube) और गिटहब (GitHub) जैसे ऐप्स अपने यूजर्स को खुद ही मॉनिटाइज करने का ऑप्शन देते हैं. अब Twitter भी इसी तरीके से यूजर्स को मॉनिटाइज करेगी

4/5

Twitter ले सकता है कमीशन

Twitter may get commission

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Twitter अपने इस नए फीचर के लिए यूजर्स से कमीशन ले सकती है. हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

 

  

5/5

Twitter की होगी मोटी कमाई

Twitter to double revenue

 

जानकारी के मुताबिक कंपनी 2023 तक अपनी कमाई को दोगुना करना चाहती है. इसी वजह से नए फीचर को लॉन्च करने की योजना है.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments