logo

  • 26
    06:17 am
  • 06:17 am
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

Kangana Ranaut पर फिर गिरी गाज, इस बार दर्ज हुआ कॉपीराइट और धोखाधड़ी का मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपनी बेबाकी और अपनी आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन अब उनके खिलाफ मामला दर्ज होने की खबर सामने आई है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने एक राइटर की शिकायत पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया. लेखक ने कहा है कि वह अपने अधिकारों के हनन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.

क्या है मामला

बीते दिनों कंगना ने अपने बैनर के तले फिल्म 'दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' (Didda: The Warrior Queen of Kashmir) का ऐलान किया था. जिसके लेखक आशीष कौल ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर ही कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके बाद अदालत ने पुलिस को रनौत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

जानिए क्या बोले आशीष कौल 

आशीष कौल ने कहा, 'मैंने वाइटकॉलर क्राइम के खिलाफ और अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं. कॉपी राइट अधिकारों के खुल्लम-खुल्ला तथा बेशर्मी से किए गए उल्लंघन के विरुद्ध मैंने अपनी इस नई यात्रा की शुरुआत की है.' इसके आगे उन्होंने कहा, 'कई पुलिस स्टेशनों का चक्कर काटने के बाद, मैं बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के पास गया और कंगना रनौत तथा अन्य द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन के विरुद्ध IPC की धारा 156 (3) के तहत FIR दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस को आदेश देने की. यह आपराधिक धोखाधड़ी का मामला है.'

15 दिन से परेशान थे कौल 

कौल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह 15 दिन तक परेशान रहे जिसके बाद उन्होंने अदालत जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पैसे वाले तथा ताकतवर लोग कानून तोड़कर 'कंटेंट' निर्माण करने वालों के अधिकारों का हनन करते हैं.

कौल ने कहा, 'यह प्रत्येक कंटेंट क्रियेटर की लड़ाई है जो इस शहर में प्रतिभा, माथे पर पसीने और 'आत्मनिर्भरता' के विश्वास के साथ आता है. एक आम आदमी जो महंगे वकीलों का खर्च नहीं उठा सकता और पुलिस स्टेशन जाने से डरता है उसे सफेदपोश डकैतों के विरुद्ध न्याय मिलेगा या नहीं, यह इस लड़ाई के नतीजे से साबित होगा.'​

कंगना ने बिना अनुमति के ट्वीट में लिखा किताब का कंटेंट

कौल ने कहा कि उन्होंने रनौत को अपनी किताब की कहानी के बारे में एक ई-मेल भेजा था और उन्होंने अपनी फिल्म की घोषणा करते समय बिना अनुमति लिए कहानी के कुछ अंश का ट्वीट में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, 'क्या यह विश्वास करने लायक है कि एक फेमस एक्ट्रेस से सामाजिक कार्यकर्ता बनी महिला एक कहानी और किताब के कंटेंट को चुरा लेंगी?' 

You can share this post!

Comments

Leave Comments