रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व अधिकारी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जिसके जन्म प्रमाणपत्र पर पिता के रूप में कैदी का नाम है. महिला पर पब्लिक ऑफिस में कदाचार का आरोप लगाया गया है. साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का भी मामला दर्ज किया गया है.
लंदन: ब्रिटेन (UK) में एक जेल अधिकारी (Prison Officer) और कैदी के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अधिकारी कैदी के बच्चे की मां बन गई. हालांकि, अब उसके खिलाफ जांच बैठाई गई है और उसे सजा भी हो सकती है. महिला अधिकारी जब 2018 में सी कैटेगरी जेल (Jail) में तैनात थी, तब उसकी मुलाकात जेल में बंद एक शातिर लुटेरे (Robber) से हुई. जल्द ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और जेल में ही उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए.
Jail में मशहूर हो गए थे किस्से
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी और कैदी के प्रेम प्रसंग के किस्से पूरी जेल में मशहूर हो गए थे. कई कैदियों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखने का दावा किया है. इस संबंध में जेल के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद जनवरी 2019 में महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. शुरुआत में महिला कैदी के साथ अपने रिश्ते से इनकार करती थी, लेकिन बाद में उसने जेल की नौकरी छोड़ दी
Birth Certificate पर कैदी का नाम
रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला अधिकारी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जिसके जन्म प्रमाणपत्र पर पिता के रूप में कैदी का नाम है. पूर्व अधिकारी पर पब्लिक ऑफिस में कदाचार का आरोप लगाया गया है. साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का भी मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला ने जेल अधिकारी रहते समय प्रतिबंधित समान को जेल में पहुंचाया था.
Allegations से किया इनकार
वहीं, महिला का कहना है कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. पूर्व अधिकारी ने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उसने नियम विरुद्ध कोई काम नहीं किया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूर्व अधिकारी पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं और उनकी जांच चल रही है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. जानकारों का कहना है कि जन्म प्रमाणपत्र से यह साबित हो जाता है कि बतौर जेल अधिकारी महिला ने कैदी से संबंध बनाए थे, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है.
Comments
Leave Comments