logo

  • 26
    05:19 pm
  • 05:19 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

Shahid Afridi अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर भड़के, लगाए बड़े गंभीर आरोप

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर जमकर भड़के हैं. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के स्थगित होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना की है. 

क्यों भड़के अफरीदी? 

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा है कि इससे साबित हो गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास दूसरा प्लान नहीं था. अफरीदी ने बुधवार को लाहौर में एक प्रोग्राम में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए था. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘पीएसएल पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा ब्रांड है और दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीसीबी के पास इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए दूसरा प्लान तैयार नहीं था.'

अफरीदी ने PCB की आलोचना की

शाहिद अफरीदी  ने कहा, ‘लेकिन ऐसा लगता है कि जब कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आए तो उनके पास दूसरी योजना नहीं थी और मुझे इससे काफी हैरानी हुई. लीग के स्थगित होने से अच्छा संदेश नहीं गया.’ क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी के मालिक नदीम ओमर ने भी कराची में बायो-बबल को बरकरार रखने में असफल होने के लिए पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के लिए बनाए गए बायो-बबल में मामले आने के लिए पीसीबी 90 प्रतिशत जिम्मेदार है, जिसके बाद पीएसएल को स्थगित करना पड़ा.’

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments