logo

  • 05
    06:42 pm
  • 06:42 pm
logo Media 24X7 News
news-details
मूवी

'आदिपुरुष' के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, लगाए कई गंभीर आरोप

 

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' विवादों में घिरती नजर आ रही है. हिंदू सेना ने 'आदिपुरुष' के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर मांग की है कि फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणित नहीं किया जाए. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने शुक्रवार को 'आदिपुरुष' के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की. 

 

'आदिपुरुष' को इसके ‘वीएफएक्स' (विजुअल इफेक्ट्स) की गुणवत्ता और भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता द्वारा बोले गए 'टपोरी' शैली के संवादों के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. समीक्षकों ने फिल्म की गंभीरता से समीक्षा की और इसे पुरानी फिल्मों का मिला-जुला रूप बताया है. उधर, नेपाल के फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'सीता को भारत की बेटी' बताने संबंधी संवाद पर आपत्ति जताई है. 

 

दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका में, श्री गुप्ता ने कहा, "यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत जनहित याचिका के रूप में एक रिट याचिका है, जिसमें उत्तरदाताओं को निर्देश की प्रकृति में एक उपयुक्त रिट जारी करने की प्रार्थना की गई है. धार्मिक नेताओं/चरित्रों/आकृतियों को गलत तरीके से चित्रित करने वाले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना की मांग की गई है. साथ ही प्रतिवादियों को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फीचर फिल्म आदिपुरुष को प्रमाणित नहीं करने और इस तरह के अन्य या आगे के आदेश को पारित करने का निर्देश देने के लिए मांग की गई है."

याचिका में आगे आरोप लगाया गया है कि फिल्म 'धार्मिक नेताओं/पात्रों/आंकड़ों को गलत और अनुचित तरीके से चित्रित करके हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करती है.'

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका में रामायण, भगवान राम और देश की संस्कृति का मजाक बनाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से 'आदिपुरुष' में रावण, राम, सीता और हनुमान के कई अपमानजनक सीन्स भी हटाने के लिए आदेश देने की मांग की है. 

बता दें कि फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है. इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज कंपनी निर्माता है. फिल्म को मिल रही मिजी-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद पहले दिन इसके बंपर कमाई करने की उम्मीद की जा रही है.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments