logo

  • 21
    10:23 pm
  • 10:23 pm
logo Media 24X7 News
news-details
फूड रेसिपी

चावल का डोसा खाकर हो गई हैं बोर तो बना लें मैदा डोसा, जानें रेसिपी

आपने ब्रेकफास्ट में कई बार साउथ इंडियन डोसा खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी हरी मिर्च का मैदा डोसा बनाकर खाया है। अगर नहीं, तो इस बार ब्रेकफास्ट में इसकी रेसिपी जरूरी ट्राई करें। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हर बार साउथ इंडियन राइस डोसा बोर हो जाते हैं। इसलिए आप अपने ब्रेकफास्ट को हरी मिर्च और मैदा से बना गरमा-गरम डोसा सांभर और चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं। चलिए जानते हैं घर पर आसानी से आप मैदा डोसा कैसे बना सकती हैं। 

बनाने का तरीका- 

  • डोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में मैदा डाल लें। (क्रिस्पी मिनी सोया डोसा रेसिपी)
  • फिर इसमें पानी और अन्य सामान डालकर थोड़ा पतला घोल तैयार कर लें। 
  • अब इसमें हरी मिर्च भी डाल दें या कुछ घंटे तक घोल को स्पं होने के लिए ऐसी ही छोड़ दें।
  • अब एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा तेल गरम करें और उसमें दो चम्मच तैयार किया हुआ घोल डालें और उसे गोलाई में फैला लें।
  • दोनों साइड गोल्डन ब्राउन कलर होने तक डोसे को अच्छी तरह से पका लें। 
  • बस आपका मैदा डोसा बनकर तैयार है। इसे आप अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।

मैदा डोसा रेसिपी| Recipe Card

घर पर इन आसान स्टेप्स से बनाएं मैदा डोसा|

Total Time : 10 min

Preparation Time : 5 min

Cooking Time : 5 min

Servings : 2

Cooking Level : Medium

Course: Breakfast

Calories: 150

Cuisine: Indian

Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • मैदा- 3 बड़े चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • 1 चम्मच- खमीर
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार
  • तेल- तलने के लिए

विधि

Step 1

डोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में मैदा डाल लें।

Step 2

फिर इसमें पानी और अन्य सामान डालकर थोड़ा पतला घोल तैयार कर लें।

Step 3

अब इसमें हरी मिर्च भी डाल दें या कुछ घंटे तक घोल को स्पं होने के लिए ऐसी ही छोड़ दें।

Step 4

अब एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा तेल गरम करें और उसमें दो चम्मच तैयार किया हुआ घोल डालें और उसे गोलाई में फैला लें।

Step 5

दोनों साइड गोल्डन ब्राउन कलर होने तक डोसे को अच्छी तरह से पका लें।

Step 6

बस आपका मैदा डोसा बनकर तैयार है। इसे आप अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments