देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है.
कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 706 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा का बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की संख्या 71 हजार 106 हो गई है. अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या करीब 90 हजार है.
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 60 हजार को छूने वाला है. अभी वहां 59 हजार 546 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 1982 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 19 हजार 372 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 145 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात को पीछे छोड़कर दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में 1024 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 16 हजार 281 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 316 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 562 है, जिसमें 960 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा राजस्थान में अब तक 8 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 180 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में अब तक 7453 मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें 321 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 7170 है, जिसमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है.
Comments
Leave Comments