logo

  • 18
    10:36 pm
  • 10:36 pm
logo Media 24X7 News
news-details
हेल्थ

कोरोना: बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9304 नए मामले, अब तक 6 हजार से अधिक मौतें

  • पिछले 24 घंटे में 260 लोगों की मौत
  • अब तक 6 हजार 75 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 304 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में ही इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 260 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 हजार 804 लोग ठीक हुए हैं.

अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 है. इसमें से 6 हजार 75 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 4 हजार 107 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 6 हजार 737 है. पिछले कुछ दिनों में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 75 हजार है. अब तक 2 हजार 587 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 32 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अभी करीब 40 हजार एक्टिव केस हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां अब तक करीब 26 हजार केस सामने आए हैं, जिसमें 208 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 9652 है, जिसमें 209 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 8588 है, जिसमें 371 की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 8729 है, जिसमें 229 लोग जान गंवा चुके हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments