logo

  • 21
    09:18 pm
  • 09:18 pm
logo Media 24X7 News
news-details
एजुकेशन

UPSC: इस तारीख को कराए जाएंगे इंटरव्यू, आ गया नया शेड्यूल

UPSC Civil Services interview date 2020: कोरोना वायरस महामारी के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिए जाने के बाद यूपीएससी ने परीक्षा की तारीखों के साथ नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा के साथ इंटरव्यू की तारीख की घोषणा की गई है. आइए जानते हैं कब से कराए जाएंगे इंटरव्यू.

कब होंगे इंटरव्यू

"सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए अब इंटरव्यू 20 जुलाई 2020 को कराए जाएंगे.

कोरोना महामारी के दौर में यूपीएससी के इंटरव्यू कैसे होंगे इसके बारे में  फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

स्थगित हुए थे इंटरव्यू

सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 17 फरवरी 2020 से शुरू होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आयोग को स्थगित करना पड़ा था.

बता दें, यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए तीन पड़ाव पार करने होता है. पहली प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. जहां मेन्स परीक्षा 1750 मार्क्स की होती है वहीं इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है. बता दें, कुल 23

कब है प्रीलिम्स परीक्षा

इस साल यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा. पहले ये परीक्षा 31 मई को होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा  की तारीख को स्थगित करना पड़ा था.

कब है मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब यूपीएससी की मुख्य परीक्षा  8 जनवरी को होगी. UPSC NDA / NA I परीक्षा 2020 जो अब स्थगित कर दी गई थी, अब 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी.

बता दें, जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments