भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से बढ़ रहा है और अब रोज़ाना औसतन दस हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस सभी के बीच आज से देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो रही है. 1 जून को भारत सरकार ने लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक 1.0 की शुरुआत की थी, जिसका दूसरा फेज़ आज से खुल रहा है. सोमवार से देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन कई तरह की पाबंदियां होंगी.
दिल्ली वालों को आज से राहत
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार एक हज़ार से ऊपर गए हैं. लेकिन इस सबके बावजूद आज से दिल्ली में कई तरह की छूट मिलने जा रही हैं. दिल्ली के सभी धार्मिक स्थलों को आज खोला जाएगा, साथ ही शर्तों के साथ मॉल, रेस्तरां भी खोल दिए जाएंगे. हालांकि, राजधानी में अभी होटल ना खोलने का फैसला किया गया है.
धार्मिक स्थल में प्रवेश के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा...
• एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी
• मास्क
• सैनिटाइज़र
• आरोग्य सेतु ऐप
• साबुन से हाथ धोने का इंतजाम
• जूते-चप्पल गाड़ी में ही उतारने होंगे.
• प्रार्थना/इबादत के लिए घर से चटाई लाएं.
• मूर्ति-किताब छूने पर मनाही, प्रसाद भी नहीं मिलेगा.
• भजन-कीर्तन का सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा.
रेस्तरां या होटल में किस तरह के नियम लागू होंगे...
• मास्क
• सैनिटाइज़र
• आरोग्य सेतु ऐप
• साबुन से हाथ धोने का इंतजाम
• 50 फीसदी की सीटिंग कैपिसेटी
• डिस्पोज़ेबल मेन्यू और नैपकिन का इस्तेमाल
• हर इस्तेमाल के बाद टेबल को सैनिटाइज करना
• ऑर्डर और पेमेंट ऑनलाइन करने पर ज़ोर
• एलिवेटर पर सीमित ही लोग चढ़ पाएंगे.
• पार्किंग में गाड़ियों को सैनिटाइज़ करना जरूरी.
हालांकि, ऐसा नहीं है कि आज से देश के हर हिस्से में मंदिर खुल रहे हैं. कुछ राज्यों और संस्थाओं ने अभी धार्मिक स्थान ना खोलना ही बेहतर समझा है. जम्मू का माता वैष्णो देवी मंदिर अभी बंद रहेगा, इसके अलावा हरियाणा का पंचकूला मंदिर भी नहीं खुलेगा. महाराष्ट्र, झारखंड, गोवा और ओडिशा में 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
Comments
Leave Comments