logo

  • 21
    10:06 pm
  • 10:06 pm
logo Media 24X7 News
news-details
हेल्थ

पहले 14 दिन, अब 10 दिन में बढ़े कोरोना के 1 लाख मरीज, देश में आंकड़ा 3 लाख के पार

  • भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हुए 3 लाख से ज्यादा
  • 10 दिनों में 2 लाख से संक्रमितों का आंकड़ा हुआ तीन लाख के पार

दुनिया भर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं भारत में भी कोरोना महामारी ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. अब देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है. देश में शुक्रवार को कोरोना के 10,000 नए केस रिपोर्ट हुए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमितों की तादाद बढ़कर 308993 हो गई है. इनमें से अब तक 154330 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टिव मामले 145779) हैं. इस महामारी से अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्थिति ये है कि अब देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 10 दिनों में ही संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया. जबकि इससे पहले 1 लाख से 2 लाख तक का आंकड़ा पार करने में 14 दिन का वक्त लगा था.

18 मई को संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार गया था. उसके बाद 2 जून को ये आंकड़ा डबल हुआ था. यानी 1 लाख से 2 लाख का आंकड़ा पार करने में जहां 14 दिन का समय लगा, तो वहीं दो लाख से तीन लाख का आंकड़ा 10 दिन में ही पार हो गया.

भारत में 8 जून को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार हुआ था. 8 जून को जहां देश में मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 था, तो वहीं अब चार दिन बाद ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख के पार हो गया है.

10 दिन में एक लाख बढ़े कोरोना मरीज

2 जून को भारत में कोरोना संक्रमण का मामला 2 लाख का आंकड़ा पार कर गया था और अब महज 10 दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख और बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गया है. 2 जून को देश में कोरोना के 207,615 मामले की पुष्टि हुई थी. तब इनमें से 5,815 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, 100,303 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके थे. इसके साथ ही 2 जून तक देश में 101,497 एक्टिव केस थे.

18 मई को आंकड़ा हुआ था 1 लाख के पार

देश में 18 मई को कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हुआ था. इसके साथ ही भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया था जहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के तहत देश में तब कोरोना के 1 लाख 1 हजार 139 केस थे. तब दुनिया में 11 देश थे, जहां कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा रहे.

1 लाख पहुंचने में 100 दिन से ज्यादा का समय

वहीं, भारत में 30 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार होने में 100 दिन से ज्यादा का समय लगा. 18 मई को एक लाख का पार आंकड़ा पहुंचा. वैश्विक स्तर पर जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. यहां कोरोना वायरस की चपेट में 2,043,639 लोग हैं, तो वहीं अब तक 114,469 लोगों की मौत हो चुकी है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments