logo

  • 21
    10:17 pm
  • 10:17 pm
logo Media 24X7 News
news-details
हेल्थ

देश में कोरोना का कहर जारी, 10 हजार से ज्यादा मौतें, 3.50 लाख से अधिक केस

  • वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 3.54 लाख के पार
  • अब तक करीब 12 हजार लोगों की मौत, 1.87 लाख से अधिक हुए ठीक

देश में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 50 हजार को पार कर गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 87 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 54 हजार 161 है.

यह आंकड़ा सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है. हालांकि, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से अब तक 11 हजार 921 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 87 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 54 हजार से अधिक है. कोरोना से मौत के आंकड़ों में अचानक आया उछाल है. दरअसल, महाराष्ट्र और दिल्ली ने मौत के पुराने आंकड़ों को भी जोड़ दिया है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 2701 नए मामले आए और 81 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने अपने डेटा को सुधारते हुए 1328 मौत के आंकड़े को जोड़ा है, जो बीते दिनों हुई थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं की गई थी. इन आंकड़ों में अकेले मुंबई में 862 मौतें हुई हैं.अब महाराष्ट्र में कुल मौत का आंकड़ा 5 हजार 537 हो गया है. कुल कंफर्म केस की संख्या 1 लाख 13 हजार 445 है, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से अधिक है. वहीं, 57 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के कुल केस की संख्या 60 हजार से अधिक है, जिसमें 3168 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1859 नए मामले आए और 93 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब कुल मरीजों की संख्या 44 हजार 688 हो गई है. पहले हुई 344 मौत के मामलों की लेट रिपोर्टिंग हुई है. अब दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 1837 हो गया है. दिल्ली में अब तक 16 हजार 500 लोग ठीक हुए हैं.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments