logo

  • 21
    10:22 pm
  • 10:22 pm
logo Media 24X7 News
news-details
हेल्थ

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग रेट फिक्स, आज से शुरू होगा एंटीजन टेस्ट

ल्ली में आज से शुरू होगा एंटीजन टेस्ट (फाइल-पीटीआई)

  • कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रुपये निर्धारित
  • रोजाना कोरोना जांच की संख्या 8 हजार तक हुई
  • रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए दिल्ली में 169 केंद्र

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रुपये निर्धारित कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त परीक्षण दरों पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है. निर्णय में कोरोना जांच की कीमत 2,400 रुपये तय की गई है.

दिल्ली में टेस्टिंग दोगुनी

साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच दोगुना किया जा रहा है. दिल्ली में कोविड जांच को दोगुना कर 4000 से करीब 8000 प्रतिदिन कर दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 15 और 16 जून कुल 16,618 कोरोना सैंपल लिए गए. जबकि इससे पहले 14 जून तक 4,000 से 4,500 तक सैंपलों की जांच हो रही थी. आज गुरुवार को 6,510 सैंपल की रिपोर्ट आनी है.

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण भी शुरू किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 242 कंटेनमेंट जोन में 2,30,466 की कुल आबादी में से 1,77,692 लोगों की जांच 15 और 16 जून को की गई थी, शेष बचे लोगों की जांच 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी.

जल्द आएगी रिपोर्ट

इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित नए प्रोटोकॉल के अनुसार आज गुरुवार से जांच शुरू कर दी जाएगी. जांच के लिए नई रैपिड ऐंटिजेन प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे परिणाम जल्दी आएगा. जांच के लिए दिल्ली में 169 केंद्र बनाए गए हैं.इन जांच किट की आपूर्ति दिल्ली को प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और राजधानी दिल्ली में इसके लिए नमूने एकत्र करने तथा उनकी जांच के लिए 169 केंद्र बनाए गए हैं.

महाराष्ट्र में 2200 में टेस्ट

इससे पहले पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सरकार ने भी निजी लैब द्वारा कोरोना टेस्ट की रेट फिक्स कर दी थी. रेट फिक्स होने के बाद महाराष्ट्र में अब 2200 रुपये में निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया जा सकेगा. हालांकि लैब वाला सैंपल लेने अगर आपके घर आता है तो आपको 2800 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस संबंध में ऐलान करते हुए बताया कि कोरोना टेस्टिंग की रेट तय करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी. जिसकी सिफारिश पर निजी लैब के लिए कोरोना टेस्ट की दर 2200 रुपये और घर से सैंपल लेने पर 2800 रुपये रखा गया. इस तरह से अब महाराष्ट्र में निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराने पर क्रमश: 2200 और 2800 रुपये ही देने पड़ेंगे.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments