logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राज्य

असम में बाढ़ और कोरोना का कहर, अब तक 219 लोगों की मौत

  • असम में 45 हजार से अधिक कुल कंफर्म केस
  • अभी भी असम के 17 जिले बाढ़ प्रभावित

असम में कोरोना और बाढ़ का कहर जारी है. इसकी चपेट में आकर अब तक 219 लोगों की मौत हो चुकी है. कल असम में सर्वाधिक 2371 केस सामने आए थे. राज्य में कोरोना से 109 और बाढ़ से 110 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौच हो चुकी है. सोमवार को असम में कोरोना से सबसे अधिक मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को 2371 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी.

असम में कुल मरीजों का आंकड़ा 45 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री हिमंता विस्वा शर्मा के मुताबिक, कल राज्य में 2371 नए मामले सामे आए. सबसे अधिक 440 मामले कामरूप जिले में आए. इसके बाद डिब्रूगढ़ में 282 नए केस आए.

स्वास्थ्य मंत्री हिमंता विस्वा शर्मा का कहना है कि पिछले 24 घंटे में करीब 42 हजार लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 2371 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें कामरूप (मेट्रो) में 414, डिब्रूगढ़ में 282, नागांव में 251 और कामरूप (ग्रामीण) में 192 केस आए.

30 जुलाई को राज्य में 2112 मामले सामने आए थे. यह रिकॉर्ड कल टूट गया. कोरोना से अब तक 33 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 11 हजार से अधिक है. कोरोना को रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना के साथ ही असम बाढ़ से भी प्रभावित है. 17 जिलों की करीब 4 लाख आबादी बाढ़ का दंश झेल रही है. राहत की बात है कि पिछले कुछ दिनों से नदियों का जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी अभी भी खतरे के निशान से उपर बह रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments