चांद पर इंसानों के पहुंचने की बात पुरानी हो चुकी है. लेकिन उससे ज्यादा जरूरी बात ये है कि आखिर क्या चांद पर आज भी एलियन हैं. इस बात को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिकों के बीच कई तरह की थ्योरी चलती है. लेकिन ट्विटर पर वायरल एक वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि चांद पर एलियंस का घर है....
चांद का 59 सेंकेंड का वीडियो क्यूबेक शहर से किसी एमैच्योर साइंस फोटोग्राफर ने बनाया है. अब तक इसे 4500 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें दिख रहा है कि चांद उत्तरी-पूर्व हिस्से मे रोशनी से दो अनजान वस्तुएं निकल रही हैं.
जब वो रोशनी से निकल कर अंधेरे की तरफ आती हैं तो उनमें से एक की परछाई सतह पर पड़ती दिखाई देती है. जबकि, दूसरे की नहीं.
इसके बाद चांद की सतह पर रोशनी वाले हिस्से में दोनों की उड़ती हुई चीजों की परछाई दिखने लगती है.
इतना ही नहीं इनके पीछे से तीन और ऐसी ही उड़ती हुई वस्तुएं आती दिखाई पड़ती हैं. लेकिन दिखती है सिर्फ दो ही चीजें.
लेकिन जैसे ही अंधेरे की तरफ ये अनजान वस्तुएं आती हैं, तो फिर पता चलता है ये तीन हैं. उसके बाद ये तीनों अंधेरे में गायब हो जाती हैं.
Comments
Leave Comments