एक तरफ जब भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के गिलगित-बाल्टिस्तान में आम चुनाव कराने की अनुमति देने पर भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले का कड़ा विरोध किया है.पाकिस्तान के इस फैसले को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को कई बार बताया जा चुका है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के क्षेत्र समेत पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है. इस्लामाबाद को इन क्षेत्रों में अपने अवैध कब्जे को तुरंत छोड़कर इलाके को खाली कर देना चाहिए.
Comments
Leave Comments