एक आंतरिक रिपोर्ट में चीन की सरकार को चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका के साथ संबंध काफी खराब हो सकता है. इतना ही नहीं, अमेरिका के साथ सैन्य टकराव की नौबत भी आ सकती है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में चीन पर सवाल उठ रहे हैं. चीन पर आरोप लग रहे हैं कि उसने समय पर कोरोना से जुड़ी जानकारी दुनिया को नहीं दी.रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में चीन की आंतरिक रिपोर्ट को राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित अन्य प्रमुख नेताओं के सामने रखा गया. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि 1989 के तिनानमेन स्क्वॉयर की घटना के बाद चीन इस वक्त सबसे बड़े वैश्विक विरोध का सामना कर रहा हैसरकार को चेतावनी दी गई है कि चीन विरोधी भावना बढ़ने की वजह से उसे सबसे बुरी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए जिसमें अमेरिका के साथ सशस्त्र टकराव की नौबत भी शामिल है.
Comments
Leave Comments