logo

  • 21
    09:18 pm
  • 09:18 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राज्य

कोरोना की मार: दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों के DA-DR की बढ़ोतरी पर लगाई रोक

कोरोना वायरस संकट की वजह से सरकारों के राजस्व पर बड़ा अंतर पड़ा है. दिल्ली सरकार का रेवेन्यू भी अप्रैल में 3,000 करोड़ से घटकर 300 करोड़ के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में अब सरकार खर्च कम करने में जुटी है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए, डीआर में होने वाले खर्च में कटौती की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से सभी राज्य कर्मचारियों के डीए, डीआर में होने वाली बढ़ोतरी को फ्रीज़ किया गया है. यानी जुलाई 2021 तक इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से कई बार इस बारे में बयान दिया जा चुका है कि सरकार के रेवेन्यू पर काफी फर्क पड़ा है.दिल्ली सरकार के इस फैसले का असर करीब 2 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ेगा. इसके तहत सभी के डीए और डीआर में होने वाली बढ़ोतरी को जुलाई 2021 तक रोक दिया गया है. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से भी इसी तरह का फैसला लिया गया था.

You can share this post!

Comments

Leave Comments