अमेरिका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में है. यहां 71 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. वहीं, कोरोना से जूझ रहे कुछ अमेरिकी लोगों को 173 साल पहले किए मदद की वजह से पैसे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला..बात 1847 की है. नेटिव अमेरिकी Choctaw Nation ने ग्रेट पोटैटो महामारी के दौरान आयरलैंड के लोगों को 170 डॉलर की मदद भेजी थी. ये रकम आज के हिसाब से देखें तो करीब 5000 डॉलर (3.7 लाख रुपये) होती है.173 साल पहले मदद पाने वाले आयरलैंड के लोग अब नेटिव अमेरिकी कम्यूनिटी को कोरोना वायरस के दौरान मदद कर रहे हैं. यह कम्यूनिटी कोरोना से काफी अधिक प्रभावित है.
Comments
Leave Comments