logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
हेल्थ

डेढ़ महीने पर मई के 7 दिन भारी, सामने आए 23 हजार नए केस, 811 की मौत

  • देश में कुल कंफर्म केस की संख्या हुई 56 हजार 342
  • अब तक 1886 लोगों की मौत, 16 हजार से अधिक ठीक

देश में कोरोना संक्रमण खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है. 30 अप्रैल तक कुल कंफर्म केस 33 हजार के करीब थे, जो मई के शुरुआती 7 दिनों में बढ़कर 56 हजार तक पहुंच गए हैं. यानी पिछले 7 दिनों में 23 हजार नए केस सामने आए हैं.

वहीं, 30 अप्रैल को 1075 लोगों की मौत हुई थी, जो अब बढ़कर 1886 हो गई है. यानी पिछले 7 दिनों में 800 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. 30 अप्रैल तक करीब 8 हजार लोग ठीक हुए थे, जो अब तक 16 हजार से अधिक हो गए हैं. यानी ठीक होने वालों का आंकड़ा दोगुना हुआ है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस 56 हजार 342 है. इसमें 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. गनीमत की बात है कि 16 हजार 539 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में एक्टिव केस की संख्या 37 हाजर 916 है. पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले की पुष्टि हुई है और 103 लोगों की मौत.महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1300 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 680 नए मरीज हैं. अब यहां कुल संक्रमण का आंकड़ा 17 हजार 974 तक पहुंच गया. सिर्फ मुंबई में 11394 लोग वायरस के चपेट में हैं. अबतक 694 मरीजों की पूरे महाराष्ट्र में कोरोना से मौत दर्ज की गई, जिसमें मुंबई से 437 मरीजों ने जान गवाई हैं.वहीं, दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़कर 5980 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है. एक दिन में दिल्ली में वायरस से बीमार हुए लोगों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हैरानी होगी कि दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments