logo

  • 21
    10:32 pm
  • 10:32 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

कोरोना से जाएंगी 5 करोड़ नौकरियां, इस सेक्टर में 25% बुकिंग्स कैंसिल

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के कई शहरों में लॉकडाउन किया जा रहा है. यातायात रोक दिया गया है. कई शहरों में तो एयरपोर्ट भी बंद है. लोगों का आना-जाना बंद लगभग बंद है. कई लोग संक्रमण की डर की वजह से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सेमिनार, अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स, खेल आयोजन, बैठके सबकुछ रद्द कर दिए गए हैं. लेकिन इससे सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को होगा तो वो है पर्यटन उद्योग यानी टूरिज्म इंडस्ट्री. 

  • पर्यटन उद्योग में कोरोना वायरस की वजह से 5 करोड़ लोगों का रोजगार खत्म हो सकता है. ये जानकारी दी है वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) इंडस्ट्री ग्रुप ने. ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स ने इस ग्रुप के हवाले से लिखा है कि सैकड़ों विमान ग्राउंडेड हैं. दर्जनों क्रूज शिप खड़े हैं.

  • WTTC की मैनेजिंग डायरेक्टर वर्जिनिया मेसिना ने बताया कि 2020 में पर्यटन से जुड़ी 25% बुकिंग्स कैंसिल की जा चुकी हैं. ऐसे में टूरिज्म इंडस्ट्री को खासा नुकसान हो रहा है. कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियां इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी. वो ज्यादा दिन तक लॉकडाउन में जीवित नहीं रह पाएंगी.

You can share this post!

Comments

Leave Comments