लखनऊ में कोरोना मरीज का इलाज कर रहा रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है. यह डॉक्टर मेडिसन विभाग में तैनात है. डॉक्टर के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले थे, उसके बाद टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिला. फिलहाल, उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है.
148 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार सुबह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 148 हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. संक्रमित लोगों में 24 विदेशी नागरिक शामिल है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही है. अधिकतर प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज, दफ्तर से लेकर पर्यटन स्थल तक बंद हैं.
141 हुई मरीजों की संख्या
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. दरअसल, बुधवार सुबह पुणे में एक और पॉजिटिव केस मिला. इसके बाद आंकड़ा 141 हो गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गई है.
बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के रेट
कोरोना के कारण पश्चिम रेलवे ने दर्जनभर रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कई गुना तक बढ़ा दिया है. सरकार की कोशिश है कि भीड़ को कम किया जाएगा. राज्य सरकारों ने साफ-सफाई की मुहिम छेड़ दी है. मेट्रो, सरकारी बसों, ट्रेन और दफ्तरों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
दिल्ली से लेकर मुंबई तक... सब बंद
कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद, मुंबई में पब-बार, स्कूल-कॉलेज, मॉल सब बंद है. देशभर में स्मारक, पुरात्तव स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. गुरुग्राम प्रशासन ने सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से अपील की है कि वो घर से ही काम करें.
Comments
Leave Comments