मध्य प्रदेश में सियासत किस ओर करवट लेती है ये आज साफ हो जाएगा. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब सभी की नजर पर विधानसभा की कार्यवाही पर है, हालांकि आज दोपहर 12 बजे मध्य प्रदेश सीएम प्रेस वार्ता भी करेंगे. दूसरी ओर देर रात को विधानसभा स्पीकर ने बागी 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया.
Highlights
बीजेपी विधायक का इस्तीफा भी स्वीकार
मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के विधायक शरद कौल ने इस्तीफा दे दिया है. अब तक विधानसभा में कुल 23 विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो गए हैं. मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से विधानसभा में बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए और बीजेपी के पास अभी 106 है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक भी शुरू हुई.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायकों की बैठक भी शुरू हो गई है.
कमलनाथ अब से कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान सभी मंत्री और विधायक वहां पर मौजूद रहेंगे. हालांकि, प्रेस मंच पर सिर्फ कमलनाथ ही होंगे.
Comments
Leave Comments