देश में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन नए मरीजों का पता चल रहा है. देश के लगभग हर राज्य से मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमति मरीजों का आंकड़ा 1000 पार हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 24 तक पहुंच गई है. देश में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. लोग जहां तहां फंसे हैं जिनकी मदद में राज्य सरकारें उतरी हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बुजुर्गों को जिनके अपने दूर हैं और उनके लिए जरूरत का सामान जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. कोरोना की वजह से घर के बाहर फंसे लोग परेशान हैं तो कुछ लोग घर के अंदर नए तरह की परेशानी झेल रहे हैं. किसानों पर कोरोना संकट की मार जबरदस्त पड़ी है. बेमौसम बारिश और ओले से जो फसल बचकर तैयार हुई उसकी कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. फूलों और सब्जियों का बाजार भी मंदा है.
Highlights
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस से पीड़ित 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई. वह डायबिटिस से पीड़ित था. इसी के साथ गुजरात में अब तक 5 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले कश्मीर में एक मरीज की मौत हो गई. वहां भी दो लोगों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में 5 और नए मरीजों का पता चला. इनमें 4 स्थानीय हैं जबकि एक मरीज उज्जैन का है. मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 39 हुई.(इनपुट-रवीश पाल सिंह)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में एक बैठकी और फैसला किया कि बिहार से लगने वाली राज्यों की सीमाओं और नेपाल देश की सीमा पर आपदा सीमा राहत शिविर लगाए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा सके और उन्हें समुचित मदद मुहैया कराई जा सके. (इनपुट-सुजीत कुमार)
टेकनपुर में एक बीएसएफ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 50 बीएसएफ जवानों को क्वारनटीन में रखा गया.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना में 161 टेस्ट शनिवार को किया गया जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए. कुल मिलाकर बिहार में 11 पॉजिटिव केस हो गए. 11वां केस भी एक महिला का है जिसकी उम्र 30 वर्ष है. यह लखीसराय की रहने वाली है. इसका भी NMCH से सैम्पल आया था.
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पुलिस की गहन गिगरानी है. लॉकडाउन में हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग चल रही है.
Comments
Leave Comments