logo

  • 21
    10:55 pm
  • 10:55 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

LIVE: कोरोना की मार जारी, कश्मीर में दूसरी तो गुजरात में वायरस से पांचवीं मौत

 

देश में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन नए मरीजों का पता चल रहा है. देश के लगभग हर राज्य से मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमति मरीजों का आंकड़ा 1000 पार हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 24 तक पहुंच गई है. देश में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. लोग जहां तहां फंसे हैं जिनकी मदद में राज्य सरकारें उतरी हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बुजुर्गों को जिनके अपने दूर हैं और उनके लिए जरूरत का सामान जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. कोरोना की वजह से घर के बाहर फंसे लोग परेशान हैं तो कुछ लोग घर के अंदर नए तरह की परेशानी झेल रहे हैं. किसानों पर कोरोना संकट की मार जबरदस्त पड़ी है. बेमौसम बारिश और ओले से जो फसल बचकर तैयार हुई उसकी कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. फूलों और सब्जियों का बाजार भी मंदा है.

Highlights

  • देश भर में कोरोना के अब तक 1005 मामले
  • कोरोना से देश में अब तक 24 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र और केरल सबसे ज्यादा प्रभावित
  • लॉकडाउन के कारण जहां तहां फंसे लोग
  • फंसे लोगों की मदद में उतरी राज्य सरकारें
  • 10:04 IST Posted by media24x7कश्मीर में दूसरी मौत, गुजरात में मौत का आंकड़ा 5

    गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस से पीड़ित 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई. वह डायबिटिस से पीड़ित था. इसी के साथ गुजरात में अब तक 5 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले कश्मीर में एक मरीज की मौत हो गई. वहां भी दो लोगों की मौत हो चुकी है.
     

  • 09:50 IST Posted by media24x7राजस्थान: भीलवाड़ा में 25 लोग कोरोना से संक्रमितराजस्थान के भीलवाड़ा में 53 साल की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. इसी के साथ भीलवाड़ा में मरीजों की संख्या 25 हो गई है जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है.
  • View image on Twitter

  • 08:46 IST Posted by media24x7इंदौर में और 5 मरीज मिले, मध्य प्रदेश में कुल संख्या 39 हुई

    इंदौर में 5 और नए मरीजों का पता चला. इनमें 4 स्थानीय हैं जबकि एक मरीज उज्जैन का है. मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 39 हुई.(इनपुट-रवीश पाल सिंह)

  • 08:24 IST Posted by media24x7ईरान से जोधपुर पहुंचा 275 भारतीयों का जत्था275 भारतीय लोगों का जत्था ईरान से राजस्थान के जोधपुर पहुंचा. इन सभी लोगों को टेस्ट होगा उसके बाद इन्हें क्वावरनटीन की सुविधा दी जाएगी.

    View image on Twitter

  • 08:15 IST Posted by media24x7बिहार की सीमा पर बनेंगे आपदा राहत शिविर

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में एक बैठकी और फैसला किया कि बिहार से लगने वाली राज्यों की सीमाओं और नेपाल देश की सीमा पर आपदा सीमा राहत शिविर लगाए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा सके और उन्हें समुचित मदद मुहैया कराई जा सके. (इनपुट-सुजीत कुमार)

  • 07:53 IST Posted by media24x7मेरठ में एक ही घर में मिले 5 मरीजमेरठ में एक ही घर के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस परिवार का एक शख्स महाराष्ट्र के अमरावती से लौटा है. उसके अलावा घर के 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
  • 07:46 IST Posted by media24x7क्वारनटीन में 50 बीएसएफ के जवान

    टेकनपुर में एक बीएसएफ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 50 बीएसएफ जवानों को क्वारनटीन में रखा गया.

  • 07:43 IST Posted by media24x7बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ी, 11 पॉजिटिव केस

    बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना में 161 टेस्ट शनिवार को किया गया जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए. कुल मिलाकर बिहार में 11 पॉजिटिव केस हो गए. 11वां केस भी एक  महिला का है जिसकी उम्र 30 वर्ष है. यह लखीसराय की रहने वाली है. इसका भी NMCH से सैम्पल आया था.

  • 07:40 IST Posted by media24x7दिल्ली के बॉर्डर पर निगरानी

    दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पुलिस की गहन गिगरानी है. लॉकडाउन में हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग चल रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments