logo

  • 23
    02:21 pm
  • 02:21 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

मुंबई, भीलवाड़ा, नोएडा... जानिए- किन 158 जिलों में दी कोरोना ने दस्तक

देश के 158 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र का मुंबई और केरल का कासरगोड जिला है. मुंबई में 81 और कासरगोड में 78 केस सामने आ चुके हैं.

देश के 158 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र का मुंबई और केरल का कासरगोड जिला है. मुंबई में 81 और कासरगोड में 78 केस सामने आ चुके हैं.

देशभर में कोरोना के 1139 केस (फाइल फोटो-PTI)

  • देशभर में कोरोना के अबतक 1139 मामले
  • अब तक 30 लोगों ने गंवाई जान, 98 हुए ठीक

दुनियाभर में 33 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका कोरोना वायरस तेजी से भारत में पैर पसार रहा है. देश के 158 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब तक कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र का मुंबई और केरल का कासरगोड जिला है. मुंबई में 81 और कासरगोड में 78 केस सामने आ चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से जो जिले प्रभावित हैं, उसमें अंडमान निकोबार का साउथ अंडमान का एक जिला, आंध्र प्रदेश के 7 जिले, बिहार के 4 जिले, चंडीगढ़ का एक, छत्तीसगढ़ के चार जिले, दिल्ली के 8 जिले, गोवा का एक, गुजरात के 8, हरियाणा के 6, हिमाचल प्रदेश का एक, जम्मू-कश्मीर के 7 जिले शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा कर्नाटक के 12, केरल के 14, लद्दाख के 2, मध्य प्रदेश के 6, महाराष्ट्र के 15, मणिपुर का एक, मिजोरम का एक, ओडिशा का एक, पुदुचेरी का एक, पंजाब का 7, राजस्थान के 10, तमिलनाडु के 12, तेलंगाना के 8, उत्तर प्रदेश के 13, उत्तराखंड के 2 और पश्चिम बंगाल के 5 जिले प्रभावित हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में महाराष्ट्र का मुंबई (81 केस), केरल का कासरगोड (78 केस), उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर (22 केस), तेलंगाना का हैदराबाद (27 केस), तमिलनाडु का चेन्नई (18 केस), राजस्थान का भीलवाड़ा (22 केस), महाराष्ट्र का सांगली (24 केस) और पुणे (31 केस), केरल का कन्नूर (27 केस) है. हर जिले का आंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 158 जिले में 979 केस आए थे. हालांकि, यह आंकड़ा अब बढ़कर 1139 हो चुका है, जिसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 98 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में अब तक कोरोना के 7.10 लाख मामले सामने आए हैं, जिसमें 33, 551 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.48 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments