logo

  • 29
    05:29 am
  • 05:29 am
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में 253 की मौत, दुनिया में 37,686 लोगों की गई जान

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अबतक कोरोना की चपेट में आकर दुनिया में कुल 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में सोमवार को 250 से ज्यादा लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई. यह एक दिन में वहां हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

 

  • अमेरिका में कोरोना से कुल 3008 लोगों की मौत
  • इटली में 24 घंटे में कोरोना से 812 लोगों की मौत
  • इटली में लॉकडाउन अवधि बढ़कर 12 अप्रैल तक

कोरोना का संक्रमण दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है. दुनिया भर में कुल 7,84,716 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 37,686 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. यूरोप के इटली और स्पेन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इटली में लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 3000 के पार

अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार को अमेरिका में 253 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यह एक दिन में अमेरिका में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस तरह से अमेरिका में अबतक 3,164 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है. अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है और यहीं ये मौतें हुई हैं.

इटली में कोरोना से 11,591 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है. पीटीआई के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 812 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 11,591 तक पहुंच गया है. यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है. कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 101,739 हो गई है.

कोरोना से स्पेन में 7,716 लोगों की गई जान

स्पेन कोरोना का नया केंद्र बन गया है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 7,716 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अबतक कुल 87,956 लोग संक्रमित हैं. ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,024 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 41,495 है.

इन देशों में 100 से ज्यादा मौतें

 

इटली - 11591

स्पेन - 7716

चीन - 3186

फ्रांस - 3024

अमेरिका - 3008

ईरान - 2757

ब्रिटेन - 1408

नीदरलैंड - 864

जर्मनी - 645

बेल्जियम - 513

स्विट्जरलैंड - 359

तुर्की - 168

ब्राजील - 163

साउथ कोरिया - 150

स्वीडन - 146

पुर्तगाल - 140

इंडोनेशिया - 122

ऑस्ट्रिया - 108

You can share this post!

Comments

Leave Comments