logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

LIVE: देश में कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या 5000 के पार, अब तक 149 की मौत

 

कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5194 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है. हालांकि, 402 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. कोरोना संकट से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

Highlights

  • कोरोना से अबतक 149 लोगों की मौत
  • 5 हजार 194 लोग कोरोना से बीमार
  • 24 घंटे में सामने आए 354 नए मामले
  • 24 घंटे में ही 8 लोगों ने गंवाई जान
  • 10:00 IST Posted by media24x7मरीजों की संख्या 5000 के पार

    देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 को पार कर गई है. अब तक 5194 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 402 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

  • 09:08 IST Posted by media24x7एएसआई भी कोरोना पॉजिटिव

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है. बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया गया था. 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहास, उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उसके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है.

  • 07:23 IST Posted by media24x7फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे PM मोदी

    कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जौशी ने बताया कि पीएम मोदी आज उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे, जिनके दोनों सदनों में पांच से अधिक सांसद हैं. यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिन में 11 बजे होगी.

  • 07:17 IST Posted by media24x7फरीदाबाद के 13 इलाके घोषित हुए कंटेनमेंट जोनदिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने 13 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, यानी यहां न कोई आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है.
  • 07:15 IST Posted by media24x7ये हैं अलग-अलग प्रदेश के आंकड़े

    दिल्ली में कोरोना से 576 लोग संक्रमित हैं, जबकि अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. यूपी में कोरोना से 305 लोग संक्रमित हैं. राजस्थान में कोरोना से 343 लोग संक्रमित हैं. मध्य प्रदेश में 309 लोग कोरोना संक्रमित हैं. तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 690 मामले सामने आ चुके हैं. तेलंगाना में 404 लोग संक्रमित हैं. केरल में 336 कोरोना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 51 केस हैं. पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हो गई हैं.

  • 07:13 IST Posted by media24x7महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1000 के पार

    महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1018 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई  में कोरोना का सबसे ज्यादा खौफ देखा जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 642 हो चुकी है, जबकि 40 मरीज की जान जा चुकी है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments