भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में 705 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9152 हो गई है. अब तक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, इस बीमारी से 857 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 1985 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 149 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 217 लोग ठीक हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां 1154 मामले सामने आए हैं, जिसमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां 1075 मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, आंध्र प्रदेश में अब तक 427 मामले (7 की मौत), अंडमान निकोबार में 11 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 29 मामले (एक की मौत), बिहार में 64 मामले (एक की मौत), चंडीगढ़ में 21 मामले, छत्तीसगढ़ में 31 मामले, गोवा में 7 मामले, गुजरात में 516 मामले (25 की मौत), हरियाणा में 185 मामले (तीन की मौत) आ चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 32 मामले (एक की मौत), जम्मू-कश्मीर में 245 मामले (चार की मौत), झारखंड में 19 मामले (2 की मौत), कर्नाटक में 232 मामले (6 की मौत), केरल में 376 मामले (2 की मौत), लद्दाख में 15 मामले, मध्य प्रदेश में 532 मामले (36 की मौत), मणिपुर में 2 मामले, मिजोरम में एक मामला, ओडिशा में 54 मामले (एक की मौत) सामने आए हैं.
पुदुचेरी में 7 मामले, पंजाब में 151 मामले (11 की मौत), राजस्थान में 804 मामले (3 की मौत), तेलंगाना में 504 मामले (9 की मौत), त्रिपुरा में 2 मामले, उत्तराखंड में 35 मामले, उत्तर प्रदेश में 483 मामले (5 की मौत), पश्चिम बंगाल में 152 मामले (7 की मौत) सामने आए हैं. अभी तक 857 लोग ठीक हो चुके हैं.
Comments
Leave Comments