संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना व्यापक असर दिखा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,363 पहुंच गई है. जबकि 339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालात इतने नाजुक हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अपने संबोधन में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान से पहले ही कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया था. ताजा अपडेट्स के लिये पेज को री-फ्रेश करते रहें...
Highlights
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए अपनी यात्री सेवाएं स्थगित कर दी है. पीटीआई ने रेलवे के सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि 3 मई तक रेलवे की यात्री सेवा बंद रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन पर कल बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी होगा. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कड़ाई से कराया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की सलाह और मशविरे के बाद लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन का अनुशासन से पालन करना है. हमें पहले से भी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन से काफी फायदा मिल रहा है. यह बेहद महंगा जरुर रहा और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही हो, लेकिन देशवासियों की जान से बढ़कर कुछ नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के 21वें दिन जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि भारत में शुरू में ही कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास शुरू कर दिया था. भारत ने शुरू से ही पाबंदिया लगानी शुरू कर दी थी. भारत ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए.
मुरादाबाद में 49 साल के एक शख्स की टीएमयू अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है. मुरादाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एमसी गर्ग के अनुसार, 39 साल के एक डॉक्टर समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसमें यह डॉक्टर कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहा था. दो नए मामले सामने आए हैं जिसमें एक संबल और एक अमरोहा का रहने वाला है.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों का ताजा आकंड़ा जारी कर दिया है. इसके हिसाब से देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 पहुंच गई है. जबकि 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है.
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. दिल्ली सरकार ने बचाव के लिये ऐसे इलाकों को सील करने का कदम उठाया है, जहां से भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है यानी इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है.
Comments
Leave Comments