logo

  • 17
    02:27 am
  • 02:27 am
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

LIVE: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 339 लोगों की मौत

 

संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना व्यापक असर दिखा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,363 पहुंच गई है. जबकि 339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालात इतने नाजुक हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अपने संबोधन में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान से पहले ही कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया था. ताजा अपडेट्स के लिये पेज को री-फ्रेश करते रहें...

Highlights

  • देश में कोरोना वायरस की मार जारी
  • अब तक कुल 339 लोगों की मौत
  • संक्रमितों की संख्या 10  हजार पार
  • लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा
  • 11:13 IST Posted by media24x7रेलवे ने 3 मई तक रोकी यात्री सेवा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए अपनी यात्री सेवाएं स्थगित कर दी है. पीटीआई ने रेलवे के सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि 3 मई तक रेलवे की यात्री सेवा बंद रहेगी.

  • 10:29 IST Posted by media24x7विस्तृत गाइडलाइन कल जारी होगाः प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन पर कल बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी होगा. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कड़ाई से कराया जाएगा.

  • 10:15 IST Posted by media24x73 मई तक लॉकडाउनः PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की सलाह और मशविरे के बाद लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन का अनुशासन से पालन करना है. हमें पहले से भी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.

  • 10:13 IST Posted by media24x7देशवासियों की जान अहम: PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन से काफी फायदा मिल रहा है. यह बेहद महंगा जरुर रहा और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही हो, लेकिन देशवासियों की जान से बढ़कर कुछ नहीं.

  • 10:09 IST Posted by media24x7PM मोदी-लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के 21वें दिन जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि भारत में शुरू में ही कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास शुरू कर दिया था. भारत ने शुरू से ही पाबंदिया लगानी शुरू कर दी थी. भारत ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए.

  • 10:05 IST Posted by media24x7 अब तक हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

  • 10:01 IST Posted by media24x7 मुरादाबाद में 2 नए केसः CMO

    मुरादाबाद में 49 साल के एक शख्स की टीएमयू अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है. मुरादाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एमसी गर्ग के अनुसार, 39 साल के एक डॉक्टर समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसमें यह डॉक्टर कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहा था. दो नए मामले सामने आए हैं जिसमें एक संबल और एक अमरोहा का रहने वाला है.

  • 08:46 IST Posted by media24x7 कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा

    स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों का ताजा आकंड़ा जारी कर दिया है. इसके हिसाब से देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 पहुंच गई है. जबकि 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है.

  • 07:58 IST Posted by media24x7दिल्ली के पश्चिम विहार में कंटेनमेंट जोन

    महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. दिल्ली सरकार ने बचाव के लिये ऐसे इलाकों को सील करने का कदम उठाया है, जहां से भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है यानी इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
     

  • 07:54 IST Posted by media24x7सोनिया गांधी का संदेश

    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments