logo

  • 21
    10:44 pm
  • 10:44 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

Coronavirus Live Updates: कोरोना का कोहराम, अमेरिका में 23,529 मौतें, भारत में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) से 1,19,588 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 19 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोरोना से तबाही का मंजर अमेरिका में सबसे ज्यादा भयानक है. पिछले 24 घंटे में वहां 1,509 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इटली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया है. इसके अलावा स्पेन में 17,756 और फ्रांस में 14,967 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Highlights

  • दुनिया भर में 19,18,855 लोग संक्रमित
  • कोरोना से 1,19,588 लोगों की मौत
  • भारत में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सोमवार को अमेरिका में 1,509 की मौत

10:54 IST Posted bymedia24x7 भारत में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे इस बात का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में सशर्त छूट दी जा सकती है. हालांकि, छूट वाले इलाकों में कोरोना का केस पाए जाने पर इस छूट को वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का और कठोर तरीके से पालन करना होगा.

  • 08:40 IST Posted bymedia24x7 युद्ध ग्रस्त सीरिया में वायरस का खतरा

    कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने की यूरोप और अमेरिका की कोशिशों के बीच विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि युद्धग्रस्त सीरिया में आपदा सिर पर खड़ी है जहां अस्पताल मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं और स्वस्च्छता की स्थितियां भी बेहद खराब हैं.

  • 08:39 IST Posted bymedia24x7 'कोविड-19 स्वाइन फ्लू से 10 गुना अधिक खतरनाक'

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है. डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को धीरे धीरे हटाने का आह्वान किया. डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम ने कहा, 'हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है.'

  • 08:38 IST Posted bymedia24x7 चीन में कोविड-19 टीके का दूसरे चरण का परीक्षण शुरू

    चीन के वैज्ञानिकों ने देश में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में एक टीके के क्लीनिकल परीक्षण का दूसरा चरण शुरू किया है. सरकारी अखबार ‘चाईना डेली’ ने सोमवार को खबर दी कि इस टीके को इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज ऑफ चाइना ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीका को जेनेटिक इंजीनियरिंग के तरीके से विकसित किया गया है और कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारियों में इस्तेमाल किया जाएगा.

  • 08:16 IST Posted bymedia24x7 दुनियाभर के देशों में मौत का आंकड़ा

    अमेरिका - 23,529
    इटली - 20,465
    स्पेन - 17,756
    फ्रांस - 14,967
    ब्रिटेन - 11,329
    ईरान - 4,585
    बेल्जियम - 3,903
    चीन - 3,341
    जर्मनी - 3,194
    नीदरलैंड - 2,823
    ब्राजील - 1,328
    तुर्की - 1,296
    स्विट्जरलैंड - 1,138
    स्वीडन - 919
    पुर्तगाल - 543
    इंडोनेशिया - 399
    ऑस्ट्रिया - 368
    आयरलैंड - 365
    भारत - 324

  • 08:16 IST Posted by media24x7 अमेरिका में मौत का आंकड़ा 23 हजार के पार

    कोरोना का कहर अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को अमेरिका में 1509 लोगों की मौत हो गई. यहां मौत का आंकड़ा 23,529 हो चुका है. वहीं, अमेरिका में तेजी से टेस्ट भी किए जा रहे हैं. यहां अभी तक 29,35,006 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

  • 08:10 IST Posted by media24x7 पिछले 24 में चीन में एक भी मौत नहीं

    चीन में सोमवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. चाईना डेली के मुताबिक चीन में सोमवार को 89 नए मामले सामने आए. इसी के साथ वहां संक्रमितों की संख्या 82,249 हो गई है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments