Highlights
10:54 IST Posted bymedia24x7 भारत में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे इस बात का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में सशर्त छूट दी जा सकती है. हालांकि, छूट वाले इलाकों में कोरोना का केस पाए जाने पर इस छूट को वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का और कठोर तरीके से पालन करना होगा.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने की यूरोप और अमेरिका की कोशिशों के बीच विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि युद्धग्रस्त सीरिया में आपदा सिर पर खड़ी है जहां अस्पताल मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं और स्वस्च्छता की स्थितियां भी बेहद खराब हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है. डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को धीरे धीरे हटाने का आह्वान किया. डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम ने कहा, 'हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है.'
चीन के वैज्ञानिकों ने देश में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में एक टीके के क्लीनिकल परीक्षण का दूसरा चरण शुरू किया है. सरकारी अखबार ‘चाईना डेली’ ने सोमवार को खबर दी कि इस टीके को इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज ऑफ चाइना ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीका को जेनेटिक इंजीनियरिंग के तरीके से विकसित किया गया है और कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारियों में इस्तेमाल किया जाएगा.
अमेरिका - 23,529
इटली - 20,465
स्पेन - 17,756
फ्रांस - 14,967
ब्रिटेन - 11,329
ईरान - 4,585
बेल्जियम - 3,903
चीन - 3,341
जर्मनी - 3,194
नीदरलैंड - 2,823
ब्राजील - 1,328
तुर्की - 1,296
स्विट्जरलैंड - 1,138
स्वीडन - 919
पुर्तगाल - 543
इंडोनेशिया - 399
ऑस्ट्रिया - 368
आयरलैंड - 365
भारत - 324
कोरोना का कहर अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को अमेरिका में 1509 लोगों की मौत हो गई. यहां मौत का आंकड़ा 23,529 हो चुका है. वहीं, अमेरिका में तेजी से टेस्ट भी किए जा रहे हैं. यहां अभी तक 29,35,006 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.
चीन में सोमवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. चाईना डेली के मुताबिक चीन में सोमवार को 89 नए मामले सामने आए. इसी के साथ वहां संक्रमितों की संख्या 82,249 हो गई है.
Comments
Leave Comments