logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

MP: बैतूल में मासूम से रेप के बाद हत्या कर जंगल में फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र से 15 मार्च को तीन साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपहरण कर लिया गया था.

  • 15 मार्च को किया गया था 3 साल की बच्ची का अपहरण
  • SP ने आरोपी पर घोषित किया था 10 हजार का इनाम

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन साल की मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने के बाद गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश जंगल में फेंक दी गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 मार्च को तीन साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि बच्ची आखिरी बार विनोद उर्फ टिंकू साबले के साथ देखी गई.

अपहरणकर्ता विनोद की तलाश शुरू की गई, लेकिन वो महाराष्ट्र भाग गया था. रविवार को झल्लार थाना क्षेत्र से विनोद साबले को गिरफ्तार करने के बाद चिचोली थाना पुलिस द्वारा रिमांड लेने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. उसने पहले ही दिन बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी.

WHO ने दी थी रहस्यमय निमोनिया की चेतावनी, इन देशों ने कस ली थी कमर

इस मामले में रविवार को पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई. एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बच्ची के कंकाल को जब्त तक कर डीएनए टेस्ट के लिए लेब में भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इधर, एसपी डीएस भदौरिया ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

You can share this post!

Comments

Leave Comments