logo

  • 21
    10:34 pm
  • 10:34 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

शादी करके लौट रहे दूल्हे की कार का एक्सीडेंट, दुल्हन भी हुई घायल

शादी से वापस आ रही फूलों से सजी कार एक ट्रक से टकराई तो गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में दूल्हा-दुल्हन के साथ कार में बैठे चार अन्य रिश्तेदार भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भेजा गया है. यह दुर्घटना गुरुवार शाम को पंजाब के होशियारपुर में घटी.

  • शादी कर कार से लौट रहे थे दूल्हा और दुल्हन, हुआ हादसा
  • पंजाब के होशियारपुर में एक्सीडेंट, दूल्हा-दुल्हन सहित 4 घायल

पंजाब के होशियारपुर जिले में शादी के बाद विदाई कराके दूल्हा, अपनी दुल्हन और रिश्तेदारों के साथ कार से घर लौट रहा था कि तभी माहिलपुर कस्बे के पास उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मदद के बाद घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया. यह घटना गुरुवार शाम की है.

पंजाब के जिला होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर में शादी से वापस आ रही एक तेज रफ्तार फूलों से सजी इनोवा गाड़ी, एक ट्रक से जा टकराई. इस घटना में दूल्हे विनोद कुमार के साथ-साथ कार में सवार दुल्हन रितु और 5 अन्य रिश्तेदार जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल माहिलपुर में भर्ती करवाया गया. यहां पर दूल्हे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे होशियारपुर रेफर कर दिया गया.

मां-बाप की हत्या कर फरार हो रहा था बेटा, एक्सीडेंट में गई जान

ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर

सरकारी अस्पताल माहिलपुर में जख्मी सत्या देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह कादिया गांव, जिला गुरदासपुर से अपने लड़के विनोद कुमार की बारात लेकर भाखड़ा नांगल गए थे. वहां से अपने बेटे विनोद की शादी करके होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर से वापस गुरदासपुर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ सामने से सीधी टक्कर हो गई.

फैक्ट चेक: तमिल अभिनेता अजीत कुमार के बाइक एक्सीडेंट का नहीं है ये वीडियो

थाना माहिलपुर के एसएचओ कुलदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में विनोद कुमार जिसकी शादी थी और उसकी नवविवाहिता पत्नी रितु और उसके रिश्तेदार हरप्रीत सिंह और गाड़ी का ड्राइवर गगनदीप सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी को सरकारी हॉस्पिटल महालपुर में भर्ती करवाया गया. यहां पर विनोद कुमार जिसकी शादी हुई है, उसकी नाजुक हालत देखते हुए होशियारपुर रेफर कर दिया गया है. इसके पुलिस ने जांच की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments