logo

  • 21
    10:25 pm
  • 10:25 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

कोरोना: कुल केस बनाम मौत का आंकड़ा, टॉप दस देशों में कहां खड़ा है भारत?

भारत में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है. अब देश में एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और एक लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

  • भारत में कोरोना केस की संख्या दो लाख पार
  • अबतक देश में 5800 से अधिक की मौत

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब देश में कुल मामलों की संख्या दो लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक देश में 2 लाख से अधिक केस हैं और करीब 5800 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामले डबल हो गए हैं, जो चिंता का विषय है. लेकिन देश में कोरोना को मात देने वालों की स्थिति भी काफी बेहतर है.

अगर अन्य कोरोना प्रभावित देशों से भारत के मामलों की तुलना करें, तो भारत की स्थिति कुछ हद तक बेहतर दिखाई पड़ती है.

p_060320112646.jpg

देश में कोरोना वायरस से हुई मौतों का औसत अन्य टॉप 10 देशों से कम है. टॉप 10 देशों का क्या हाल है, देखें...

1. अमेरिका – 18 लाख केस, 1.08 लाख मौत

2. ब्राजील – 5.5 लाख केस, 31 हजार मौत

3. रूस – 4.23 लाख केस, 5 हजार मौत

4. स्पेन – 2.87 लाख केस, 27 हजार मौत

5. यूके – 2.77 लाख केस, 39 हजार मौत

6. इटली – 2.33 लाख केस, 33 हजार मौत

7. भारत – 2.07 लाख केस, 5800 मौत

8. जर्मनी – 1.84 लाख केस, 8600 मौत

9. पेरू – 1.74 लाख केस, 4700 मौत

10. तुर्की – 1.65 लाख केस, 4500 मौत

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

map_060320104953.jpg

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने के मामलों का औसत भी अब 48 फीसदी से अधिक है. अबतक कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. दुनिया में अभी 8 ही ऐसे देश हैं, जहां पर एक लाख से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, भारत इनमें आठवें नंबर पर ही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर

अगर एक्टिव केस के मामलों की बात करें, तो भारत में एक लाख से अधिक मामले अभी एक्टिव हैं. दुनिया में एक्टिव मामलों के आंकड़ों में भारत अब चौथे स्थान पर है. अमेरिका, ब्राजील और रूस में भारत से अधिक एक्टिव केस हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments