logo

  • 21
    10:39 pm
  • 10:39 pm
logo Media 24X7 News
news-details
उत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोनिल दवा पर पतंजलि और केंद्र सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने योग गुरु रामदेव के स्वामित्व वाली कंपनी पतंजलि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस दिया है. कोरोनिल दवा पर हाई कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

  • स्वामी रामदेव पर लोगों को भरमाने का आरोप
  • हाई कोर्ट में जनहित याचिका हुई दायर
  • हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार-पतंजलि से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कोरोनिल दवा मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हाई कोर्ट में तीनों को एक सप्ताह के भीतर जवाब देना होगा.

बाबा रामदेव के कोरोनिल के संबंध में किए गए दावे के मामले में जस्टिस रमेशन रंगनाथन और जस्टिस आरसी खुलबे की डिवीजन बेंच ने यह आदेश जारी किया है. हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह जवाब मांगा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हाई कोर्ट में फार्मेसी कंपनी पतंजलि, उत्तराखंड के आयुष विभाग के निदेशक, आईसीएमआर और राजस्थान की निम्स यूनिवर्सिटी को एक सप्ताह के भीतर अपना जवाब दायर करना होगा.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोनिल को लेकर माफी मांगे रामदेव

निम्स यूनिवर्सिटी के बारे में ही गया है कि दवा बनाने में इस विश्वविद्यालय ने साथ दिया है. दरअसल हाई कोर्ट में मणि कुमार नाम के एक अधिवक्ता ने जनहित याचिका दायर की थी और मांग की थी कि इस दवा पर बैन लगाया जाए.

याचिका में स्वामी रामदेव पर आरोप लगया गया है कि वे लोगों को कोरोनिल मेडिसिन लॉन्च करके भरमा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह दवा कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज कर सकती है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments