logo

  • 21
    10:07 pm
  • 10:07 pm
logo Media 24X7 News
news-details
मध्य प्रदेश

MP Board: आज 12 बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसी होगी मार्कशीट

MP Board 10th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड आज 12 बजे कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर देगा. इस साल कोरोना वायरस के कारण 7 पेपर हो पाए थे. 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द कर दिए गए थे.

MP Board MPBSE 10th Result 2020: आज मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी कर देगा. करीब 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार 12 बजे खत्म हो जाएगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस साल मध्य प्रदेश की बोर्ड की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी नहीं हो सकी थी. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण पहले ही बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया था. बता दें, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से 7 पेपर हो पाए थे. 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द हो गए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयोजित की गई परीक्षाओं के आधार पर कक्षा 10 के परिणाम तैयार किए जाएंगे. "रद्द किए गए विषयों के लिए, छात्रों को उनकी मार्कशीट पर रीमार्क 'पास' मिलेगा.

इस बीच, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, 15 जून को पूरी हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा में लगभग 8.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

 

किसने किया था पिछले साल 10वीं में टॉप

पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. एमपी बोर्ड 10वीं में 63.69% लड़कियां और 59.15% लड़के पास हुए थे. एमपी बोर्ड 10वीं में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया था. दोनों के 500 में से 499 मार्क्स थे.

MP Board 10th Result 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- " MP Board 10th result 2020" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

You can share this post!

Comments

Leave Comments