logo

  • 26
    11:53 am
  • 11:53 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

सात लाख के करीब पहुंचा देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा, 20 हजार के करीब मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 413 है, जिसमें 19 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • बीते 24 घंटे में 24 हजार से अधिक नए केस
  • अब तक 4.24 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक

     

     

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 24 हजार 248 नए केस सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 413 है, जिसमें 19 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में ही 15 हजार 350 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 53 हजार 287 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 5 जुलाई तक कुल 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल का टेस्ट किया गया.

कोरोना के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब उन टॉप तीन देशों में से एक है, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्राजील है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित पांच राज्य

महाराष्ट्र- राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. अब तक 8822 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 11 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 86 हजार से अधिक है.

तमिलनाडु- राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुल मरीजों का आंकड़ा 1 एक लाख 11 हजार को पार कर गया है, जिसमें 1510 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 47 हजार के करीब है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली- देश की राजधानी में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है, जिसमें 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 71 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 25 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

गुजरात- राज्य में कोरोना के मामले कम हुए हैं. कुल मरीजों का आंकड़ा 36 हजार से अधिक है, जिसमें 1943 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 26 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और 8 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में आज से भर्ती होंगे कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश- राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 707 है, जिसमें 785 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 18 हजार 761 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 8161 है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments