logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

देश में 7 लाख के पार कोरोना केस, मुंबई-दिल्ली-चेन्नई समेत ये 10 शहर ज्यादा प्रभावित

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब हर पांच दिन में एक लाख नए केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में देखिए कौन से शहर सबसे अधिक प्रभावित हैं.

  • देश में कोरोना के सात लाख केस
  • दिल्ली-मुंबई-चेन्नई अधिक प्रभावित

देश में कोरोना वायरस की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. मंगलवार को भारत में कुल मामलों की संख्या 7 लाख के आंकड़े को पार कर गई, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा भी 20 हजार से अधिक हो गया. देश में पिछले दो लाख केस मात्र दस दिनों के भीतर आए हैं. ऐसे में चिंता बढ़ती जा रही है.

आंकड़ों की मानें, तो देश में 8 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना वायरस के करीब 90 फीसदी केस सामने आए हैं. जबकि इनमें से भी बड़े शहरों में ही सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप दस शहरों की स्थिति क्या है, आंकड़ों पर नज़र डालिए...

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

1. दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में कुल मामलों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. यूं तो दिल्ली एक राज्य है, लेकिन एक शहर ही होने के कारण ये सबसे प्रभावित शहरों में शामिल है.

• केस: 1 लाख 823

• मौत: 3115

• एक्टिव केस: 25 हजार +

• ठीक हुए: 72 हजार +

2. मुंबई

आर्थिक राजधानी मुंबई देश के सबसे प्रभावित शहरों में शामिल है. सिर्फ मुंबई में ही 85 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. यहां पर पांच हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के करीब चालीस फीसदी केस मुंबई से हैं.

• केस: 85724

• मौत: 4937

• एक्टिव केस: 23 हजार +

• ठीक हुए: 57 हजार +

3. ठाणे

मुंबई के बाद ठाणे महाराष्ट्र का सबसे प्रभावित शहर है. यहां करीब पचास हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि डेढ़ हजार के करीब लोगों की जान जा चुकी है.

• केस: 49485

• मौत: 1327

• एक्टिव केस: 29 हजार +

• ठीक हुए: 18 हजार +

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

4. चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि यहां पर दोबारा लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. चेन्नई में हर रोज डेढ़ हजार केस आ रहे हैं. सिर्फ चेन्नई में ही अब दस हजार से अधिक टेस्ट रोज किए जा रहे हैं.

• केस: 70017

• मौत: 1079

• एक्टिव केस: 24 हजार +

• ठीक हुए: 44 हजार +

5. कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी तेजी से कोरोना का असर बढ़ा है. यहां अबतक 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. बंगाल में कई बार अस्पतालों की लापरवाही सुर्खियां बटोर चुकी है.

• केस: 7389

• मौत: 428

• एक्टिव केस: 2415

• ठीक हुए: 4546

6. बेंगलुरु

कर्नाटक के बेंगलुरु में राज्य के आधे से अधिक केस हैं. यहां टेस्टिंग को बढ़ाया गया है, जिसके बाद मामले बढ़े हैं. राज्य में कुल 25 हजार से अधिक मामले हैं, जिनमें से अधिकतर बेंगलुरु से ही हैं.

• केस: 10561

• मौत: 155

• एक्टिव केस: 8859 हजार +

• ठीक हुए: 1546 हजार +

7. अहमदाबाद

गुजरात के कुल मामलों का अधिकतर हिस्सा राजधानी अहमदाबाद से ही है. इसके अलावा सूरत में भी कई मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में कई बार अस्पतालों की लापरवाही सामने आ चुकी है.

केस: 22075

मौत: 1491

एक्टिव केस: 3 हजार +

ठीक हुए: 17 हजार +

8. सूरत

• केस: 6209

• मौत: 188

• एक्टिव केस: 2 हजार +

• ठीक हुए: 4हजार +

9. हैदराबाद

तेलंगाना में टेस्टिंग को अब चार गुना तक बढ़ाया गया है, जिसके बाद हैदराबाद में केस में जबरदस्त उछाल आया है. तेलंगाना में कुल 25 हजार से अधिक केस हैं, यहां हर रोज 35 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं.

• केस: 20346

• मौत: 23

• एक्टिव केस: 20 हजार +

• ठीक हुए: 305 हजार +

10. जयपुर

राजस्थान का जयपुर वो शहर है जो शुरुआत में क्लस्टर की तरह बनकर उभरा था. हालांकि अब कई शहरों के मुकाबले यहां पर हालात कुछ हदतक काबू में हैं.

• केस: 3595

• मौत: 164

• एक्टिव केस: 525

• ठीक हुए: 2900+

index_070720114633.jpgइन शहरों के अलावा भी कई ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना वायरस के केस अधिक है. उत्तर प्रदेश में कानपुर, आगरा और गौतमबुद्ध नगर में अधिक केस देखे जा रहे हैं. कई राज्यों में उनकी राजधानी में ही सबसे अधिक केस हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments