logo

  • 21
    10:11 pm
  • 10:11 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राजस्थान

RBSE 12th Science Result 2020 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट करेगा जारी, ऐसे करें चेक

RBSE Rajasthan 12th Science Result 2020 Live Updates: राजस्थान बोर्ड (RBSE) आज यानी बुधवार को क्लास 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर देगा. छात्र शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी बुधवार को क्लास 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा. परिणाम की घोषणा शाम 4 बजे होगी. छात्र अपना रिजल्ट rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रिजल्ट का ऐलान करेंगे. इस बार साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट एक साथ घोषित नहीं किए जा रहे हैं. बोर्ड इस बार पहले 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है. इसके बाद 12वीं कॉमर्स के रिजल्ट आएंगे.

इन वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

> rajresults.nic.in

> rajejuboard.rajasthan.gov.in

> indiaresults.com

> examresults.net

रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं स्टेप्स

> rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

>12th science result पर क्लिक करें.

> रोल नंबर व मांगी डिटेल डालें.

> इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

> चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 2,39,800 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इस बार रिजल्ट आने में देरी हुई. 12वीं परीक्षाएं 05 मार्च से 04 अप्रैल तक होनी थीं, हालांकि कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन से 19 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. राजस्थान बोर्ड ने बाकी बचे पेपर की परिक्षाएं 18 जून से 30 जून बीच आयोजित किए थे.

रजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को ट्वीट कर रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी थी.

वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि राजस्थान बोर्ड से परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र जो किसी कारण परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे उनकी छूटी हुई परीक्षीएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ ली जाएंगी.

पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 2,57,719 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल 12वीं साइंस का कुल रिजल्ट 92.88% हुआ था. इनमें 95.86% छात्राएं और 91.59% छात्र पास हुए थे.

You can share this post!

Comments

Leave Comments