भारतीय सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से 89 मोबाइल ऐप डिलीट करने के लिए कहा गया है. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू-कॉलर और टिक-टॉक जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं. भारतीय सेना के सूत्रों से मिली इस जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों से ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि सूचनाओं के लीक होने की घटनाओं को रोका जा सके.
जवानों के लिए हाल ही में जारी किए गए निर्देशों में डेली हंट जैसे समाचार ऐप के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप्स को हटाने के लिए भी कहा गया है. सेना ने इसके लिए 15 जुलाई तक की समयसीमा निर्धारित की है. यानी 15 जुलाई तक सेना के हर एक जवान को अपने-अपने स्मार्टफोन से बताए गए सभी 89 मोबाइल ऐप्स डिलीट करने होंगे.
यह भी पढ़ें: LAC पर कम हो रहा तनाव, अब पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 से 2 किलोमीटर पीछे गई चीनी सेना
इन मोबाइल ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल
आदेश में यह भी कहा गया है कि जवान अपने आर्मी बैकग्राउंड का जिक्र किए बिना वॉट्सऐप, टेलीग्रीम, सिग्नल, यू-ट्यूब और ट्विटर जैसे महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं.
सेना के जवानों को डिलीट करने होंगे ये ऐप
ये लोकप्रिय ऐप करने होंगे डिलीट
इस आदेश के बाद अब सेना के जवानों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट, वी चैट, वीबर, पबजी, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, डेली हंट, कैम स्कैनर, काउच सर्फिंग, जूम, यूसी ब्राउजर, आईएमओ, लाइकी, ब्यूटी प्लस और हंगामा जैसे तमाम लोकप्रिय मोबाइल ऐप अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे.
Comments
Leave Comments