काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज शाम 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा करेगा. CISCE बोर्ड नें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 10 जुलाई यानी शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कब आएगा CISCE बोर्ड रिजल्ट?
CISCE के मुताबिक CISCE बोर्ड 10th और 12th के रिजल्ट 10 जुलाई 2020 यानी आज आएंगे. रिजल्ट की घोषणा शाम 3 बजे होगी. CISCE बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट की घोषणा करेगा.
यहां दिखेगा CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
> cisce.org
> careers.cisce.org
> results.cisce.org
कैसे करें चेक?
> रिजल्ट चेक करन के लिए सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं.
> 10वीं और 12वीं रिजल्ट में से एक को चुनें.
> अपनी UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें.
> Show Result पर क्लिक करें.
> आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.
> चाहें तो आगे के लिए रिजल्ट भी प्रिंट लेकर रख सकते हैं.
Comments
Leave Comments