logo

  • 21
    10:35 pm
  • 10:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
लाइफस्टाइल

राशिफल 15 जुलाई 2020: तुला राशि वाले हो सकते हैं परेशान, इन 6 राशि के लोगों के लिए आज खास दिन

आज का राशिफल 15 जुलाई 2020: तुला राशि वाले आप अपने आपको मायूस और अकेला महसूस करेंगे. कई चीज़ों में आप गूढ़ चिंतन में पड़ सकते हैं और मायूसी से भर सकते हैं. जबकि मेष, वृषभ, सिंह, कन्या समेत कई राशियों के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. राशि के अनुसार श्रुति द्विवेदी से जानिए 15 जुलाई यानी बुधवार को कैसा रहेगा आपका दिन.

1- मेष राशि

परिवार के लोगों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा. मित्रों से बातचीत के बाद मन में एक अलग उत्साह और खुशी बनी रहेगी.

2- वृषभ राशि

अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे. आने वाले समय में आप बहुत से निर्णय लेने की क्षमता रखेंगे. आपके निर्णय को सराहा जाएगा.

3- मिथुन राशि

आज के दिन कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े फैसलों को आप थोड़ा सोच समझकर लें.

4- कर्क राशि

ये समय आपका धैर्य थोड़ा सा प्रबल करने का है. आपको संतुलन बनाना है. आपको अपनी मज़बूती पर और अपनी स्थिति पर ध्यान देना ज़रूरी है.

5- सिंह राशि

बहुत दिनों से आपकी महत्वकांक्षा थी कि आप ख़ुद का काम करें. यह समय है कि आप अपने नए काम की नींव रखें.

6- कन्या राशि

जीवन के उतार चढ़ाव को अब बहुत अच्छे से संजोकर आगे बढ़ पाएंगे. आपकी क्षमता चीजों को संभालने की और संवारने की सफल रहेगी.

7- तुला राशि

कहीं न कहीं आप अपने आपको मायूस और अकेला महसूस करेंगे. कई चीज़ों में आप गूढ़ चिंतन में पड़ सकते हैं और मायूसी से भर सकते हैं.

8- वृश्चिक राशि

आज के दिन मन में उदासीनता छा सकती हैं. कई चीजों को आप ऐसे ही व्यर्थ जाने देंगे.

9- धनु राशि

आपके अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. आज के दिन अपने जो भी कार्य निर्धारित किए थे, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है.

10- मकर राशि

आज आपके जीवन में किसी वरिष्ठ का पूर्ण सहयोग मिलेगा. हो सकता है किसी गुरुजन का आपको पूर्ण सहयोग भी प्राप्त हो.

11- कुम्भ राशि

मन में उत्साह बना रहेगा. आपका परिवार के लोगों के साथ समय बिताने के लिए ये समय बहुत अच्छा है.

12- मीन राशि

इस समय को कुछ नया सीखने में यदि आप लगाएं तो आपका आने वाला भविष्य उज्ज्वल होगा.

You can share this post!

Comments

Leave Comments