1- मेष राशि
परिवार के लोगों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा. मित्रों से बातचीत के बाद मन में एक अलग उत्साह और खुशी बनी रहेगी.
2- वृषभ राशि
अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे. आने वाले समय में आप बहुत से निर्णय लेने की क्षमता रखेंगे. आपके निर्णय को सराहा जाएगा.
3- मिथुन राशि
आज के दिन कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े फैसलों को आप थोड़ा सोच समझकर लें.
4- कर्क राशि
ये समय आपका धैर्य थोड़ा सा प्रबल करने का है. आपको संतुलन बनाना है. आपको अपनी मज़बूती पर और अपनी स्थिति पर ध्यान देना ज़रूरी है.
5- सिंह राशि
बहुत दिनों से आपकी महत्वकांक्षा थी कि आप ख़ुद का काम करें. यह समय है कि आप अपने नए काम की नींव रखें.
6- कन्या राशि
जीवन के उतार चढ़ाव को अब बहुत अच्छे से संजोकर आगे बढ़ पाएंगे. आपकी क्षमता चीजों को संभालने की और संवारने की सफल रहेगी.
7- तुला राशि
कहीं न कहीं आप अपने आपको मायूस और अकेला महसूस करेंगे. कई चीज़ों में आप गूढ़ चिंतन में पड़ सकते हैं और मायूसी से भर सकते हैं.
8- वृश्चिक राशि
आज के दिन मन में उदासीनता छा सकती हैं. कई चीजों को आप ऐसे ही व्यर्थ जाने देंगे.
9- धनु राशि
आपके अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. आज के दिन अपने जो भी कार्य निर्धारित किए थे, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है.
10- मकर राशि
आज आपके जीवन में किसी वरिष्ठ का पूर्ण सहयोग मिलेगा. हो सकता है किसी गुरुजन का आपको पूर्ण सहयोग भी प्राप्त हो.
11- कुम्भ राशि
मन में उत्साह बना रहेगा. आपका परिवार के लोगों के साथ समय बिताने के लिए ये समय बहुत अच्छा है.
12- मीन राशि
इस समय को कुछ नया सीखने में यदि आप लगाएं तो आपका आने वाला भविष्य उज्ज्वल होगा.
Comments
Leave Comments