logo

  • 29
    05:22 am
  • 05:22 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Virus Live Updates: भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 28000 पार, एक दिन में 37148 नए केस

 भारत में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.5 लाख पार हो गई है. हालांकि, 7 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. विश्व में अभी तक 14,655,405 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. इसमें अकेले अमेरिका के 38.25 लाख मामले शामिल हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस ब्राजील में है, जहां कोरोना मामलों की संख्या 2,118,646 हो चुकी है. विश्व में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है. वहीं, अकेले ब्राजील में 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Highlights

  • भारत में कोरोना की रफ्तार तेज, संक्रमितों की संख्या 11.5 लाख
  • विश्व में 14,655,405 कोरोना मामले, 6 लाख से ज्यादा की मौत
  • ब्राजील में 2,118,646 कोरोना केस, 80000 से ज्यादा की मौत
  • 24 IST Posted by media24x7भारत में एक दिन में 587 लोगों की मौत

    भारत में पिछले 24 घंटों में 37,148 कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही 587 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पहुंच गई है. इस समय देश में 4,02,529 एक्टिव केस हैं और 7,24,578 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में इस महामारी से मारने की संख्या 28084 हो चुकी है.

  • 08:54 IST Posted by media24x7बंगाल में 45 हजार के करीब मामले

    पश्चिम बंगाल में 2,282 नए कोरोना मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. 17,204 सक्रिय मामलों, 26,418 डिस्चार्ज मामलों और 1,147 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,769 हो गई.

  • 08:53 IST Posted by media24x7मध्य प्रदेश में 710 नए केस

    मध्य प्रदेश में 710 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 17 मौतें दर्ज की गई. 6888 सक्रिय मामलों और 738 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23310 हो गई.

  • 08:53 IST Posted by media24x7जम्मू और कश्मीर में 254 की मौत

    जम्मू और कश्मीर में 751 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जम्मू डिवीजन से 240 और कश्मीर डिवीजन से 511 मामले मिले हैं. कुल मामलों की संख्या 14650 है. आज हुई 10 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 254 हो गई है.

  • 08:52 IST Posted by media24x7राजस्थान में 956 नए केस

    राजस्थान में 956 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 9 मौतें दर्ज की गई. 7627 सक्रिय मामलों और 568 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30390 हो गई.

  •  
  • 08:52 IST Posted by media24x7एक कंपनी में 288 कोरोना मामले

    हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में 288 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं और करीब 400 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. 168 स्वास्थ्यकर्मी इन पॉजिटिव कर्मियों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे हैं. शहर भर में 150 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं.

  • 08:51 IST Posted by media24x7कर्नाटक में 3,648 नए केस

    कर्नाटक में 3,648 COVID-19 मामलों की सूचना मिली और 72 मौतें भी हुई. सक्रिय मामले 42,216 और मरने वालों की संख्या 1,403 है.

  • 08:51 IST Posted by media24x7तेलंगाना में 50 हजार के करीब केस

    तेलंगाना में 1,198 नए कोरोना मामले सामने आए और 7 मौतें दर्ज की गईं. 11,530 सक्रिय मामलों और 422 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,274 हो गई.

  • 08:51 IST Posted by media24x7मुंबई में 41 की मौत

    सोमवार को मुंबई में 1043 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 965 डिस्चार्ज और 41 मौतें दर्ज की गई. 23865 सक्रिय मामलों, 72,650 डिस्चार्ज  और 5752 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 1,02,267 है.

  • 08:50 IST Posted by media24x7यूपी में 1,924 नए केस

    उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,924 COVID-19 मामले सामने आए और 46 मौतें हुईं, सक्रिय मामले 19,137 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,192 है.अब तक कुल 30,831 मरीजों को छुट्टी दी गई है.

  •  
  • 08:50 IST Posted by media24x7उत्तराखंड में 55 की मौत

    उत्तराखंड में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,642 हो गई है, राज्य में आज आज 127 मामलें रिपोर्ट किए गए हैं. सक्रिय मामले और मौतों की संख्या क्रमशः 1,338 और 55 है.

  • 08:49 IST Posted by media24x7हरियाणा में 694 नए केस

    हरियाणा में आज 694 नए कोरोना मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 26858 हो गई है.

  • 08:49 IST Posted by media24x7महाराष्ट्र में COVID19 के 8240 नए केस

    महाराष्ट्र में COVID19 के 8240 नए मामले सामने आए और 176 मौतें हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,18,695 है जिनमें 1,75,029 रिकवर मामले और 1,31,334 सक्रिय मामले शामिल हैं.

  • 08:48 IST Posted by media24x7कारगिल में 31 मरीज

    लद्दाख में 7 और  कोरोना मामले सामने आए. इसमें से 4 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. लद्दाख में सक्रिय मामले 186 हैं. लेह जिले में 155 और कारगिल जिले में 31 सक्रिय मामले हैं.

  • 08:48 IST Posted by media24x7मणिपुर में 605 एक्टिव केस

    मणिपुर में आज COVID19 के 1925 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 1925 हो गई. रिकवर मामलों की संख्या 1320 और सक्रिय मामलों की संख्या 605 है.

  •  
  • 08:47 IST Posted by media24x7गुजरात में 50 हजार के करीब कोरोना केस

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 998 मामले सामने आए और 20 मौतें हुईं. राज्य के COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 49,439 हो गई, जिसमें 11,613 सक्रिय मामले, 35,659 ठीक / डिस्चार्ज और 2,167 मौतें शामिल हैं.

  • 08:47 IST Posted by media24x7पंजाब में 411 नए केस

    पंजाब में 411 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 8 मौतें दर्ज की गईं. 3130 सक्रिय मामलों, 7118 डिस्चार्ज और 262 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10510 हो गई.

  • 08:46 IST Posted by media24x7आंध्र में 696 की मौत

    पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 4074 नए कोरोना मामले सामने आए और 54 मौतें हुई हैं. 28800 सक्रिय मामलों, 24228 डिस्चार्ज मामलों और 696 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 53724 हो गई.

  • 08:46 IST Posted by media24x7हिमाचल में 473 एक्टिव केस

    हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1561 है, जिनमें 473 सक्रिय मामले, 1062 रिकवर और 9 मौतें शामिल हैं.

  • 08:45 IST Posted by media24x7चंडीगढ़ में 22 नए केस

    चंडीगढ़ में आज 22 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 739 है. सक्रिय मामलों की संख्या अब 209 है.

  •  
  • 08:45 IST Posted by media24x7केरले में ठीक हुए 5,618 लोग

    केरल में 794 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक्टिव मामलों का आंकड़ा 7,611 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 5,618 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है.

  • 08:44 IST Posted by media24x7दिल्ली 1000 से नीचे नए केस

    दिल्ली में 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3663 हो गया. पिछले 24 घंटे में कुल 11,470 टेस्ट किए गए जिसमें  4177 RT-PCR टेस्ट और 7293 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. रिकवरी रेट 84.78% है. यहां पिछले 24 घंटे में 954 नए मामले सामने आए. 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 1,23,747 है. पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हुए हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments