logo

  • 21
    10:24 pm
  • 10:24 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Virus Live Updates: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख के करीब, रिकवरी दर में भी बढ़ोतरी

Corona virus, Covid-19 Latest News Updates: विश्व भर में कोरोना महामारी का जानलेवा कहर जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर देश में अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है.अच्छी बात ये है कि भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है. अब तक 7,53,050 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में 648 कोरोना मरीजों की जान गई है. कोरोना (Covid-19) से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

  • भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के करीब
  • विश्व में 15 करोड़ के करीब कोरोना मरीजों की संख्या
  • देश में कोरोना से अब तक 28,781 कोरोना मरीजों की मौत
  • भारत में अब तक 7,53,050 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • 15:32 IST Posted by media24x7Corona Virus: दिल्ली में हर महीने होगा सीरो सर्वे

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अगस्त से दोबारा सीरो सर्वे किया जाएगा. यह सर्वे पांच अगस्त तक जारी रहेगा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली सरकार अब हर महीने सीरो सर्वे करवाएगी. पहला सीरो सर्वे दिल्ली के कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोगों पर किया गया था. दूसरा सर्वे कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर किया गया. अब सरकार तीसरा सर्वे करवाने जा रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा, सीरो सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि दिल्ली की लगभग 25 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुकी है.

  • 13:56 IST Posted by media24x7

  • 13:26 IST Posted by media24x7 Covid-19: देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की रिकवरी दरकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 63 प्रतिशत हो गई है. अब तक 7,53,050 लोग ठीक हुए हैं, जो एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,133 से लगभग दोगुने हैं.

     

  • 11:40 IST Posted by media24x7पुणे में 1442 लोगों की मौत

    पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं. पुणे में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,621 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,442 है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments