राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अगस्त से दोबारा सीरो सर्वे किया जाएगा. यह सर्वे पांच अगस्त तक जारी रहेगा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली सरकार अब हर महीने सीरो सर्वे करवाएगी. पहला सीरो सर्वे दिल्ली के कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोगों पर किया गया था. दूसरा सर्वे कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर किया गया. अब सरकार तीसरा सर्वे करवाने जा रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा, सीरो सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि दिल्ली की लगभग 25 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुकी है.
पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं. पुणे में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,621 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,442 है.
Comments
Leave Comments