ओडिशा में 18,060 लोग हुए ठीक
ओडिशा में कोविड-19 के 1068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में 29,175 हो गई. इस घातक वायरस की वजह से कुल 154 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, यहां इस बीमारी से 18,060 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,920 का इलाज चल रहा है.
राजस्थान में 328 नए केस
328 fresh COVID19 cases reported in Rajasthan today till 8.30am. The total number of cases in the state is now 38,964 including 10,745 active cases, 27,569 recovered cases and 650 deaths: State Health Department
एक दिन में 768 मौतें
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 768 मौतों के सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34193 हो गई है. वहीं कोरोना के मामले बढ़कर 15.31 हो गए. यहां संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.
भारत में 509447 केस एक्टिव
COVID-19 INDIA Update: बुधवार को आए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल मामले 15,31,669 हो चुके हैं.
एक्टिव केस- 509447
ठीक होने वालों की संख्या- 988029
मौतें- 34193
कुल कोरोना मामले- 1531669
भारत में 1,77,43,740 टेस्ट
28 जुलाई तक COVID19 के कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल यानी मंगलवार को किया गया. इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.
यूपी में 3,490 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गई.
बिल्लियों और कुत्तों में मिले एंटीबॉडिज
वैज्ञानिकों ने इटली के एक छोटे हिस्से में पालतू कुत्ते और बिल्लियों में सार्स सीओवी-2 वायरस को निष्क्रिय करने वाले एंटीबॉडिज पाए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि पालतू जानवरों को भी यह बीमारी हो सकती है.
तेलंगाना में 9 लोगों की मौत
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई. प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,239 हो गए. संक्रमितों में बीआरटीएफ के 14 और असम राइफल्स के दो कर्मी भी शामिल हैं.
HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उप-निरीक्षक या उससे ऊपर के रैंक के पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार देने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा.
दक्षिण अफ्रीका में 5 लाख के करीब केस
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं. यहां एक दिन में करीब 300 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई.
पाकिस्तान में 2,74,908 केस
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 936 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,908 हो गए हैं.
22 असम राइफल्स के जवान संक्रमित
मिजोरम में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए 23 नये लोगों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Comments
Leave Comments