logo

  • 21
    10:51 pm
  • 10:51 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Cases Live Updates: देश में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ, कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन

Corona, Covid-19 Latest News Live Updates: कोरोना मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर करीब 36 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 10, 59, 093 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, लेकिन हर रोज करीब पचास हजार नए मामलों से साबित हो रहा है कि कोरोना संक्रमण में कभी नहीं है. इस बीच देश में 01 अगस्त से अनलॉक- तीन का दौर शुरू हो रहा है. केंद्र की गाइडलाइंस के बाद कुछ राज्यों ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी की हैं. कोरोना (Covid-19) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

  • भारत में कोरोना से अब तक 16,39,350 लोग बीमार
  • देश में अब तक 35,786 कोरोना मरीजों की हुई मौत
  • 10 लाख 59 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

दिल्ली में बढ़ा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस कुछ घटे हैं. रिकवरी रेट भी सुधर रहा है. Unlock 3 में दिल्ली में छूट का दायरा कुछ बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली में नाइट कफ्यू हट जाएगा. होटल, हॉस्पैटिलिटी सेवाएं खुल जाएंगी. रेहड़ी पटरी वाले भी बिना समय की पाबंदी काम कर पाएंगे. वहीं, साप्ताहिक बाजारों को भी ट्रायल के तौर पर एक हफ्ते खोला जाएगा.

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में हुए 6 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

More than 6 lakh tests done in 24 hours. Ministry of Health continues to implement strategy of comprehensive testing, tracking&treatment to effectively tackle pandemic. The objective is to raise testing capacity to 10 lakhs tests per day in medium term: Health Ministry.#COVID19

You can share this post!

Comments

Leave Comments