logo

  • 20
    07:06 pm
  • 07:06 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Cases Live Updates: भारत में कोरोना मरीज 16 लाख के पार, 24 घंटे में 779 लोगों की मौत

भारत में कोरोना मरीज 16 लाख के पार, 24 घंटे में 779 लोगों की मौत

Corona, Covid-19 Latest News Live Updates: देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कुल आंकड़ा 16.38 लाख के पार पहुंच चुका है. भारत में इस महामारी से मौत का आंकड़ा 35 हजार के पार जा चुका है. वहीं विश्व भर में इस वायरस ने पौने दो करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसमें से 6.78 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से 779 लोगों की मौत
  • अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10320 नए मामले
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1093 नए मामले
  • रेलवे का रक्षक बांटेगा दवा

    रेलवे ने रक्षक नाम का एक रोबोट बनाया है. यह रोबोट लोगों को दवा और खाना बांटने का काम करेगा. साथ ही यह यात्रियों का तापमान भी चेक करेगा. इस रोबोट को मुंबई के डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में रखा गया है.

  • नेपाल में 224 नए केस

    नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 56 हो गयी तथा 224 नए मरीज सामने आने से देश में इस महामारी के मामले 19,771 हो गए.

  • हज और ईद पर कोरोना का असर

    हज यात्रा और ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहार पर इस वर्ष कोरोना वायरस का बहुत प्रभाव पड़ा है. सऊदी अरब में मक्का की वार्षिक हजयात्रा का समापन चार दिवसीय ईद अल-अजहा की चार दिन की छुट्टी के साथ होता है, जिसमें मुसलमान पशुओं की कुर्बानी देते हैं और गरीबों को मांस वितरित करते हैं. महामारी ने दुनियाभर के लाखों लोगों को गरीबी के कगार पर धकेल दिया है, जिससे कई लोगों के लिए कुबार्नी करना कठिन हो गया है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments