logo

  • 24
    11:12 am
  • 11:12 am
logo Media 24X7 News
news-details
दुनिया

लाल किले से आत्मनिर्भर भारत पर जोर, जानें PM मोदी की स्पीच में इकोनॉमी पर 10 बड़ी बातें

भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आत्मनिर्भर अभियान पर जोर दिया है

कोरोना संकट के बीच देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और इसके बाद देश को संबोधित भी किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश की इकोनॉमी से जुड़े कई अहम ऐलान भी किए. पीएम की स्पीच में इकोनॉमी से जुड़ी 10 बड़ी बातें इस प्रकार हैं:

1- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, रचनात्मकता और स्कि​ल्स को बढ़ाना भी है.

2- उन्होंने कहा कि अब बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अलग-थलग होकर काम करने के युग को समाप्त करने का समय आ गया है. इसके लिये पूरे देश को मल्टी मॉडल संपर्क ढांचागत सुविधा से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है.

उन्होंने कहा कि ये जरूरत राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन परियोजना (एनआईपी) से पूरी होगी. इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों के लगभग सात हजार परियोजनाओं को चिह्नित भी किया जा चुका है.

3- पीएम मोदी ने भारत को आर्थिक नीतियों में सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास के साथ ग्लोबल सप्लाई चेन में मैन्युफैक्चरिंग के एक प्रमुख केंद्र के रूप में प्रस्तुत करने का संकल्प किया.

4-कृषि का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों को आधुनिक ढांचागत सुविधा देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी ढांचा कोष बनाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के लिए उनके उत्पाद बेचने के मामले में सीमित दायरे को समाप्त किया गया है. अब किसान दुनिया के किसी भी हिस्से में अपना सामान बेच सकता है.

5- पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय देश के चार महानगरों को जोड़ने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना पर काम हुआ. हमें उससे आगे जाना है. सड़क, बंदरगाह, रेल, हवाई यातायात सभी को आपस में जोड़ना है. मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी की तरफ बढ़ना है. पूरे ढांचागत क्षेत्र को नया आयाम देना है. समुद्री तट के हिस्से में सड़क निर्माण करना है.

6- पीएम ने कहा कि आने वाले एक हजार दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा. साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है.

7- पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है.

8- पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के सुधारों के परिणाम दिख रहे हैं और बीते वर्ष, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में रिकॉर्ड 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

9-पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी.

10- प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बीते कुछ समय के दौरान गरीब, महिला और मध्यम वर्ग से जुड़े फैसलों का भी जिक्र किया.

You can share this post!

Comments

Leave Comments