logo

  • 21
    10:47 pm
  • 10:47 pm
logo Media 24X7 News
news-details
दुनिया

कोरोनाः देश में 24 घंटे में आए 63,490 केस, 25.89 लाख हुए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 677444 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 1862258 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25.89 लाख हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63,490 नए मामले मिले हैं जबकि 944 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 677444 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 1862258 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 49980 मरीज जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि इलाज के बाद 1862258 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रविवार को बताया कि 15 अगस्त को देशभर में कोरोना के 7,46,608 सैंपल जांचे गए. देशभर में अब तक कुल 2,93,09,703 सैंपल्स का टेस्ट हो चुका है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रविवार को बताया कि 15 अगस्त को देशभर में कोरोना के 7,46,608 सैंपल जांचे गए. देशभर में अब तक कुल 2,93,09,703 सैंपल्स का टेस्ट हो चुका है.

 

वहीं तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान 9 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. नए आंकड़ों के साथ तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91,361 हो चुकी है. राज्य में अभी कोरोना के 22,542 मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है. तेलंगाना में कोरोना की गिरफ्त में आने से अब तक 693 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना से मौत के मामले कम हैं. भारत में कोरोना मृत्युदर 2 फीसदी से नीचे हैं जबकि अमेरिका, ब्राजील में यह अधिक है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments