उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. 17 मजदूरों को लेकर जा रही फोर्ड जीप, एक खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को बहराइच के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बिहार के सीवान जिले से मजूदरों को लेकर फोर्ड जीप पंजाब के अंबाला जा रही थी. जीप बहराइच-गोंडा हाइवे पर पयागपुर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मौके पर ही पांच मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं. मृतकों की लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. यह मामला बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र का है.
Comments
Leave Comments