कानपुर में कल्याणपुर में मौजूद रतन आर्बिट अपार्टमेंट के एक फ्लैट से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं है. जहां पर एक मेड तीन साल के मासूम को बेरहमी से पीट रही है. जब यह मामला सामने तो आया बच्चे के साथ परिवार वाले भी सहम गए.
यह मामला रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट का है जहां पर एक दंपति सरकारी नौकरी करता है. अपने बच्चों को मेड के हवाले करके रोज ऑफिस चले जाते हैं. कई दिनों से बच्चा सहमा हुआ नजर आ रहा था. जब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी खंगाले और देखा कि जिस मेड के भरोसे वो अपने बच्चे को छोड़कर जाते हैं. वहीं उनके बच्चे को बेरहमी से लात, घूंसे, जूते, चप्पलों से पीट रही है.
बच्चे के पिता सौरभ का कहना है कि बच्चा रोज इशारों में रोकर बताता था. पर हम लोग सही तरीके से समझ नहीं पा रहे थे. एक दिन उन्हें शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज देखी तो वो हैरान रह गए. मेड को उसकी इस हरकत की फुटेज दिखाई तो वो हाथ-पैर जोड़ने लगी.
Comments
Leave Comments